Uttarnari header

वृद्ध महिला से अभद्रता व मारपीट करने वाला आरोपी जॉनी गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

5 अक्टूबर को एक महिला निवासी राजस्व क्षेत्र ग्राम थापली,कफोलस्यूं, पौड़ी द्वारा एक शिकायत दर्ज कराई गई। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा बताया कि 4 अक्टूबर की रात लगभग 8:30 बजे जब वह अपने घर के बाहर अंगेठी में रोटी बना रही थी, तभी ग्राम तोली निवासी सैन भण्डारी उर्फ जॉनी ने अचानक उसके आंगन में आकर उसका हाथ पकड़कर कमरे के अंदर घसीटने एवं जबरदस्ती करने का प्रयास किया। विरोध करने पर उसने महिला के साथ मारपीट की तथा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की और घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

महिला की शिकायत पर धारा 333/115(2)/64/62/351(2)/352 बी.एन.एस.-2023 एवं धारा 3(1)(w)(i) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत राजस्व क्षेत्र में अभियोग पंजीकृत किया गया।

उक्त शून्य प्राथमिकी पर नायब तहसीलदार पौड़ी द्वारा अपराध संख्या 02/2025 आवंटित कर विवेचनात्मक कार्यवाही हेतु प्रकरण रेगुलर पुलिस को प्रेषित किया गया। महिला संबंधी इस गंभीर अपराध को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा विवेचना का तत्काल निस्तारण करने हेतु इस प्रकरण की विवेचना क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी के सुपुर्द की गई।

निर्गत निर्देशों के क्रम में क्षेत्राधिकार सदर तुषार बोरा के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा त्वरित करवाई कर घटनास्थल से साक्ष्यों का संकलन कर पतारसी-सुरागरसी करते हुए उक्त घटनाक्रम के संबंध में जानकारी जुटाई गई साथ ही इस मामले में नामजद अभियुक्त सैन भण्डारी उर्फ जॉनी, निवासी ग्राम तोली, पट्टी कफोलस्यूं को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।


गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पता

 सैन भण्डारी उर्फ जौनी (उम्र 31 वर्ष) पुत्र आलम सिंह निवासी ग्राम तोली पट्टी कफोलस्यू जिला पौड़ी गढ़वाल।

Comments