Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड STF व गदरपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 01 अन्तर्राज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार एसटीएफ ने थाना गदरपुर पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 01 अन्तर्राज्यीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी आजाद अली (32), निवासी ग्राम कनकता, थाना गदरपुर, जनपद ऊधमसिंह नगर के कब्जे से 05 तमंचे 315 बोर और 02 तमंचे 12 बोर बरामद किए गए हैं। आरोपी लंबे समय से उत्तर प्रदेश से हथियारों की सप्लाई करता आ रहा था और पहले भी कई बार गिरफ्तार हो चुका है।

एसटीएफ कुमायूँ यूनिट की टीम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशन में गिरफ्तारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। बरामदगी में आरोपी की मोटरसाइकिल (बजाज प्लेटिना, बिना नंबर) भी शामिल है। आरोपी के खिलाफ थाना गदरपुर में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसटीएफ टीम:

निरीक्षक विकास चौधरी, उ.नि. विपिन चंद्र जोशी, उ.नि. केजी मठपाल, मुख्य आरक्षी रविंद्र बिष्ट, महेंद्र गिरी,किशोर कुमार, मनमोहन सिंह, आरक्षी वीरेंद्र सिंह चौहान, आरक्षी जितेंद्र कुमार।

थाना गदरपुर टीम:

निरीक्षक जसवीर सिंह, उ.नि. मुकेश मिश्रा, उ.नि. मोहन सिंह बोरा।

इस गिरफ्तारी से अंतर्राज्यीय हथियारों का नेटवर्क ध्वस्त हुआ है और क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने में मदद मिली है।

Comments