उत्तर नारी डेस्क
6 अक्टूबर को AHTU टीम को कोटद्वार बाजार में एक वृद्ध व्यक्ति मिला जो मानसिक और शारीरिक रूप से काफी कमजोर नजर आ रहे थे। जिनसे जानकारी लेने का प्रयास किया गया, लेकिन कमजोर याददास्त होने के कारण वह अपना गांव चौपड़ा पौड़ी बता रहे थे और अन्य जानकारी देने में असमर्थ थे।
पुलिस टीम द्वारा इस सम्बन्ध में चौपड़ा गांव में जानकारी की गई लेकिन इस सम्बन्ध किसी के द्वारा उन्हें पहचाना नही। इसके बाद समस्त थाना क्षेत्र में खोजबीन की गई और सोशल मीडिया पर फोटो/पंपलेट के माध्यम से प्रचार किया गया। इस प्रयास के परिणामस्वरूप पाबौं निवासी एक व्यक्ति ने सूचना दी कि यह वृद्ध व्यक्ति उनके गांव के हैं और कई सालों से अपने पुत्र के साथ कोटद्वार में रह रहे हैं। जिस पर पुलिस टीम द्वारा जानकारी लेकर तुरंत वृद्ध व्यक्ति के बेटे से संम्पर्क कर इस सम्बन्ध में अवगत कराया गया और तत्काल उन्हें AHTU कार्यालय बुलाया गया।
पुलिस टीम की सतत कोशिशों के बाद यह जानकारी जुटाई गई कि वृद्ध व्यक्ति के पुत्र द्वारा उन्हें 27 सितम्बर को कोटद्वार बेस अस्पताल में स्वास्थ्य खराब होने के कारण भर्ती कराया गया था लेकिन कुछ दिन बाद वृद्ध व्यक्ति अचानक अस्पताल कहीं गायब हो गये थे परिजनों द्वारा इनकी काफी तलाश की जा रही थी लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा था। इसके पश्चात काउंसिलिंग कर वृद्ध व्यक्ति को सुरक्षित रूप से उनके पुत्र के सुपुर्द किया गया।