उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार में पुलिस ने लाखों की ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले साइबर ठग को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। दो दिन पहले विनोद कुमार बहुगुणा द्वारा साइबर सेल कोटद्वार में तहरीर देते हुए बताया गया कि उन्होंने फेसबुक पर “योनों स्टेट बैंक” के नाम से एक विज्ञापन देखा, जिसमें बैंक संबंधी सुविधाएं प्राप्त करने का दावा किया गया था। इस लिंक को सही समझते हुए उन्होंने उस पर क्लिक किया।
जिसके बाद लिंक में दिए गए नंबर पर उन्होंने अपने खाते की जानकारी दी, और तब वादी के बैंक खाते से 3,15,000 रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी कर ली गई। जिसके बाद साइबर सेल ने मुकदमा दर्ज करते हुए सर्विलांस और डिजिटल ट्रेसिंग के माध्यम से आरोपित की पहचान की और शिवम शर्मा निवासी-खोड़ा, गाजियाबाद को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के बाद पुलिस ने आम जनता से साइबर अपराधियों से सावधान रहने की अपील की है।
पौड़ी पुलिस की अपीलः-
ऑनलाइन लिंक, बैंक विज्ञापन या किसी भी अनजान कॉल/मैसेज पर क्लिक या जानकारी साझा न करें। साइबर अपराध होने पर तुरंत 1930 या नजदीकी थाना / साइबर सेल को सूचित करें।
नाम पता अभियुक्त
शिवम शर्मा पुत्र दिनेश कुमार शर्मा, निवासी- खोड़ा कालोनी, जनपद- गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश।
पुलिस टीम
1. उपनिरीक्षक दिनेश चमोली
2. अपर उपनिरीक्षक दीपक अरोड़ा- साइबर सेल कोटद्वार
3. कांस्टेबल अमरजीत-साइबर सेल कोटद्वार



