Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : Blinkit और Zomato के डिलीवरी कर्मियों को पुलिस ने यातायात नियमों के पालन करने के दिये निर्देश

उत्तर नारी डेस्क 

दीपावली पर्व के दृष्टिगत बढ़ते यातायात दबाव को कम करने एवं आमजन की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए कोटद्वार पुलिस ने शहर में यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन में तथा पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार के निकट पर्यवेक्षण में यातायात निरीक्षक कोटद्वार संदीप तोमर द्वारा शहर के प्रमुख व्यावसायिक प्रतिष्ठानों -मॉल, मेगा मार्ट, Blinkit, Zomato सहित अन्य आउटलेट्स में जाकर प्रबंधकों से मुलाकात कर उनके यहां कार्यरत डिलीवरी कर्मियों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए साथ ही प्रतिस्थानो में काम करने वाले कार्मिकों का सत्यापन करने हेतु भी निर्देशित किया गया।


प्रतिष्ठान संचालकों को निम्न दिशा-निर्देश प्रदान किए गए — 

1. दीपावली पर्व के दौरान संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। 

2. सड़कों पर अवैध पार्किंग एवं अतिक्रमण ना होने पाए। 

3. ग्राहकों को निर्धारित पार्किंग स्थल का ही उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया जाए। 

4. यातायात पुलिस के साथ समन्वय बनाकर सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखी जाए। 

इस अवसर पर पुलिस द्वारा सभी प्रतिष्ठानों से त्योहारी खरीददारी के समय “सुरक्षित आवागमन - जिम्मेदार यातायात” का संदेश जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग की अपील की गई।

कोटद्वार पुलिस आम नागरिकों एवं वाहन चालकों से भी अपील करती है कि तयोहारी उमंग के साथ जिम्मेदारी निभाते हुए—दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें, तेज गति एवं गलत दिशा में वाहन न चलाएं तथा पार्किंग स्थल का ही उपयोग करें।

Comments