Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : दो गुटों में मचा हंगामा, पुलिस ने हुड़दंगियों को लिया हिरासत में

उत्तर नारी डेस्क 

30 सितंबर को रात्रि में कौड़िया कैंप, कोटद्वार के पास दो गुट किसी बात पर आपस में उलझ पड़े और छोटी सी कहासुनी गरमा-गरमी में बदल गई और देखते ही देखते मामला विवाद मारपीट व लडाई-झगड़े की कगार पर पहुंच गया। जैसे ही इस मामले की सूचना पुलिस टीम को मिली तो रात्रि गश्त करते हुए जवान तुरंत मौके पर पहुंचे। पहले तो पुलिस ने काफी समझाने की कोशिश की, परंतु दोनों गुट मानने को तैयार नहीं थे। उनका गुस्सा इतना बढ़ चुका था कि हर समझाइश बेअसर साबित हो रही थी। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस टीम ने दोनों पक्षों को मौके पर गिरफ्तार किया गया। जिनके विरूद्ध  कोतवाली कोटद्वार में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।


नाम पता हुड़दंगी

1. दीपक पुत्र मीन्टूभोला, निवासी-कौडिया कैम्प कोटद्वार 

2. सुमित पुत्र मीन्टूभोला, निवासी-कौडिया कैम्प कोटद्वार

3. राहुल पुत्र रमेश सिंह, निवासी- कौडिया कैम्प कोटद्वार 

4. शेर सिंह पुत्र रमेश सिंह, निवासी-कौडिया कैम्प कोटद्वार 

5. भोले पुत्र रमेश सिंह, निवासी- कौडिया कैम्प कोटद्वार

Comments