उत्तर नारी डेस्क
26 सितंबर को फोन कॉल के माध्यम एएचटीयू कोटद्वार को सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला जो अपना नाम वर्षा चार्ल्स,निवासी- शिवपुर कोटद्वार बता रही है जो लावारिश हालत में घूमते हुए भरतपुर, राजस्थान में मिली हैं। जो अभी "अपना घर" आश्रम में रह रही है और अपने घर वापस जाना चाहती है।
सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन तुषार बोरा के नेतृत्व में कोटद्वार की एएचटीयू टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए वर्षा चार्ल्स के बारे में आवश्यक जानकारी जुटाना शुरू किया, टीम ने महिला के फोटो और विवरण को उनके द्वारा बताए गए पते पर सत्यापन के लिए भेजा और संबंधित स्थानों पर पूछताछ की। इस प्रक्रिया में पता चला कि वर्षा की स्थिति की पुष्टि उनके भाई राजीव चार्ल्स से संपर्क कर कर दी गई।
जिसके बाद एएचटीयू कार्यालय में वीडियो कॉल के माध्यम से वर्षा से संवाद स्थापित किया गया। वीडियो कॉल में वर्षा ने अपने भाई को पहचान लिया और अपनी स्थिति की जानकारी साझा की। जिसके पश्चात वर्षा चार्ल्स को "अपना घर" आश्रम भरतपुर राजस्थान से कोटद्वार लाया गया जहां काउंसलिंग के पश्चात महिला को उसके भाई राजीव चार्ल्स के सुपुर्द किया गया।



