Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : रात्रि में अवैध गांजे की बड़ी खेप सप्लाई करने वाले 3 गांजा तस्कर गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय द्वारा वर्ष- 2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौडी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद में नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके क्रम में पुलिस उपाधीक्षक सदर त्रिवेन्द्र सिंह राणा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थलीसैंण लाखन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दैनिक सघन चेकिंग की जा रही थी इस दौरान रात्रि के समय बैजरो पुल पर एक वाहन (सं0- UK08AB 0139, वेगनार) की चेकिंग की गई। इस चेकिंग के दौरान वाहन में से कुल 05 प्लास्टिक के कट्टे जिनमें कुल 60 किलो 418 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। जिस पर वहान चालक कपिल  कुमार (उम्र 24 वर्ष),निवासी- नजीबाबाद के द्वारा अवैध रूप से गांजे का परिवहन करते हुए पाये जाने पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को हिरासत में लिया गया। इस दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मेरे दो अन्य साथी शिवम (उम्र 29 वर्ष) निवासी-पुरनपुर बढापुर बिजनौर व भूपेन्द्र सिंह निवासी-बिजनौर, रास्ते में ही रूक गये हैं। 

पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवही करते हुए एक टीम गठित की और दोनों आरोपियों को तलाशकर मौके पर पकड़ लिया।  जिसके पश्चात प्रभारी तहसीलदार धुमाकोट/बीरोंखाल को मौके पर बुलाया गया जिनके समक्ष बरामद गांजे को विधिवत सील किया गया। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर दिया। अभियुक्तगणों  के विरूद्ध थाना थलीसैण पर मु0अ0सं0-22/2025, धारा- 8/20/60 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त तीनों गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


नाम पता अभियुक्तगण

1. कपिल कुमार (उम्र 24 वर्ष) पुत्र धर्मपाल सिंह, निवासी- ग्राम मनोहरवाला, नजीबाबाद जिला- बिजनौर उ0प्र0।

2. शिवम (उम्र 29 वर्ष) पुत्र छोटे सिंह, निवासी ग्राम पुरनपुर थाना बढापुर जिला बिजनौर उ0प्र0 

3. भूपेन्द्र सिंह (उम्र 29 वर्ष) पुत्र महेन्द्र सिंह, निवासी- पुरनपुर थाना बढापुर जिला बिजनौर उ0प्र0

Comments