उत्तर नारी डेस्क
ग्रामीण क्षेत्रों में भालू के हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी क्रम मे अब खबर थलीसैंण क्षेत्र के बाद पावर ब्लॉक से है जहां भालू का आतंक देखने को मिल रहा है। बीते रोज पाबौ ब्लॉक के बनेख गांव की खेतों में घास लेने गई महिला पर भालू ने हमला कर दिया। जिस महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। गुरुवार को घायल महिला को पाबौ चिकित्सालय लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल पौड़ी के लिए रेफर कर दिया गया।
घायल महिला के पति बलवीर सिंह भंडारी ने बताया कि उनकी पत्नी अपने खेतों में घास लेने गई थी तभी झाड़ियां में छिपे भालू ने अचानक उसे पर हमला कर दिया महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से उसे भालू के चंबल से छुड़ाया बताया कि ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को किसी तरह सड़क तक लाया गया जहां 108 एंबुलेंस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल पौड़ी के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं घटना से ग्रामीण क्षेत्र में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। बलवीर सिंह भंडारी ने बताया कि महिला को करीब 40 से 50 टांके के आए हैं। महिला का उपचार जिला अस्पताल पौड़ी में चल रहा है।



