Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : नाबालिग अपहृता सकुशल बरामद करने के साथ ही अभियुक्त को किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

9 अक्टूबर को कोतवाली पौड़ी पर राजस्व क्षेत्र निवासी संजय सिंह द्वारा सूचना दी गई कि उनकी भतीजी (नाबालिग) घर से कॉलेज के लिए गई थी, जो अभी तक घर नहीं पहुँची है। इस संबंध में कोतवाली पौड़ी में मु0अ0स0- शून्य/2025, धारा 137(2) बी.एन.एस.-2023 बनाम अज्ञात के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रकरण का राजस्व क्षेत्र से संबंधित होने के पर उक्त शून्य प्राथमिकी को नायब तहसीलदार पौड़ी द्वारा अपराध संख्या 03/2025 आवंटित कर विवेचनात्मक कार्यवाही हेतु रेगुलर पुलिस को प्रेषित किया गया।

प्रकरण का नाबालिग से संबंधित व गंभीर प्रवृत्ति का होने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा तत्काल प्रकरण कि विवेचना थानाध्यक्ष महिला थाना श्रीनगर के सुपुर्द कर नाबालिग को शीघ्र बरामद करने हेतु निर्देश दिए गए।

निर्गत-निर्देशों के क्रम में क्षेत्राधिकारी पौड़ी तुषार बोरा के पर्यवेक्षण में विवेचनात्मक कार्यवाही प्रारंभ कर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम ने कुशल पतारसी-सुरागरसी एवं त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त मुकदमे से संबंधित गुमशुदा नाबालिग को अभियुक्त गौरव कुमार निवासी चिन्डालू, पौड़ी के साथ बरामद किया। नाबालिग अपहृता के बयानों के आधार पर, मुकदमे में धारा 64 बी.एन.एस. एवं 3/4 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गई। जिसके पश्चात अभियुक्त गौरव कुमार को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पता

गौरव कुमार (उम्र 22 वर्ष) पुत्र गयालू दास, निवासी ग्राम चिन्डालू पौडी गढवाल

Comments