उत्तर नारी डेस्क
18 अक्टूबर वादी दीपक रावत- देहरादून द्वारा थाना लक्ष्मणझूला पर सूचना दी गई कि रत्तापानी मराल, यमकेश्वर क्षेत्र में उनका निर्माण कार्य चल रहा है जिसके लिए उन्होंने 6×6 फीट के लगभग 60 लोहे के एंगल दुकान के बाहर रखवाए थे जिनमें से किसी अज्ञात चोर द्वारा लोहे के एंगल चोरी कर लिए गए हैं। प्राप्त सूचना पर तत्काल थाना लक्ष्मणझूला पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-75/25, धारा-303(2) B.N.S पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए उक्त चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला को निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में लक्ष्मणझूला पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास गहन पड़ताल की गई तथा थाना क्षेत्र में सक्रिय मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए साथ ही साथ आसपास लगे लगभग दो दर्जन सीसीटीवी कैमरों की फुटेज बारीकी से खंगाली गई।
लगातार प्रयासों के बाद मुखबिर की पुख्ता सूचना पर पुलिस टीम ने उपरोक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त दिनेश सेमवाल को नीलकंठ रोड स्थित क्लब हाउस राफ्टिंग रोड की ओर जाने वाले रास्ते से चोरी किए गए 10 लोहे के एंगल सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसने शेष चोरी किए गए एंगल अपने छिपाए हुए ठिकाने पर रखना स्वीकार किया जिस संबंध में आगे की बरामदगी हेतु कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
दिनेश सेमवाल (उम्र 45 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय बुधीराम, निवासी-लंबगांव, थाना-लंबगांव, जनपद टिहरी गढ़वाल।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0-75/25, धारा-303(2) B.N.S