उत्तर नारी डेस्क
बीती 1 अक्टूबर को भगीरथ निवासी-भारत साधु समाज स्वर्गाश्रम द्वारा थाना लक्ष्मणझूला पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि कुछ दिन पूर्व किसी अज्ञात चोर द्वारा मेरा टेक्नो कंपनी का फोन चोरी कर दिया था साथ ही मेरे चोरी किए फोन से साइबर धोखाधड़ी करके मेरे खाते से 1,78,000 ₹0/- रुपए निकाल दिए गए। इस सम्बन्ध में थाना लक्ष्मणझूला पर मु0अ0स0-72/25, धारा-303(2)/318(4) BNS के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा चोरी एवं धोखाधड़ी की इस घटना को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए, संबंधित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी एवं घटना के त्वरित अनावरण हेतु पुलिस टीम गठित करने हेतु निर्देश जारी किए गए।
जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्र मोहन सिंह एवं क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण में थाना लक्ष्मणझूला और साइबर सेल प्रभारी कमलेश शर्मा के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीमों ने चोरी की घटना पर त्वरित और प्रभावी कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आस-पास जानकारी जुटाई, दर्जनों सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और बेहतर सर्विलांस तकनीक का उपयोग किया गया तथा मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचनाओं का विश्लेषण किया।
साइबर सेल की टीम ने डिजिटल फोरेंसिक और ऑनलाइन जांच के माध्यम से अभियुक्त द्वारा चोरी किए गए मोबाइल फोन के लेन-देन और संभावित ठिकानों की पहचान की। इन सभी सार्थक प्रयासों के परिणामस्वरूप प्रकाश में आया कि अभियुक्त सतेंद्र, निवासी बिजनौर द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागसी-पतारसी एवं अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप उक्त अभियुक्त सतेन्द्र उर्फ झपटी को भीमगोड़ा बैराज तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ और जांच के दौरान अभियुक्त के कब्जे से कुल 84 चोरी किए हुए मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त के विरुद्ध अलग-अलग थानों में 6 मुकदमें भी दर्ज हैं तथा अन्य के संबंध के में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
पूछताछ का विवरण
अभियुक्त से पूछताछ करने पर पता चला कि अभियुक्त मूल रूप से चांदपुर बिजनौर का रहने वाला है तथा वर्तमान में कड़छा मोहल्ला ज्वालापुर हरिद्वार क्षेत्र में निवास कर रहा है। अभियुक्त द्वारा बताया कि उसके द्वारा हरिद्वार, ऋषिकेश देहरादून और बिजनौर क्षेत्र में गंगा घाटों, आश्रम, धर्मशालाओं तथा होटल में यात्रियों और पर्यटकों के कीमती मोबाइल फोन को झपट्टा मार कर तथा यात्रियों/पर्यटक को बातों में उलझाकर उनके बैग और कीमती मोबाइल फोन पर हाथ साफ किया जाता है। अभियुक्त के द्वारा हरिद्वार और ऋषिकेश क्षेत्र में ऐसी कई घटनाओं को पहले भी अंजाम दिया जा चुका है जिस पर अभियुक्त के विरुद्ध हरिद्वार, देहरादून, जीआरपी हरिद्वार और बिजनौर जनपद के अलग अलग थानो पर आधा दर्जन से अधिक चोरी और झपट्टामारी करने के साथ ही गैंगस्टर एक्ट में कई अभियोग पंजीकृत हैं। थाना लक्ष्मणझूला से संबंधित मामले में अभियुक्त के द्वारा वादी का मोबाइल फोन चोरी करने के पश्चात वादी के मोबाइल फोन से ही वादी के अकाउंट से कुल 1,71000 ₹ की रकम UPI के माध्यम से निकाल दिये गये थे, जिसमें से कुल 01लाख 10 हजार रू0/- की धनराशि को साइबर सैल टीम द्वारा होल्ड किया गया है जिस पर कार्यवाही जारी है।
नाम पता अभियुक्त
सतेंद्र उर्फ झपटी (उम्र 29 वर्ष) पुत्र कलवा सिंह, निवासी- ग्राम वासटा थाना- चांदपुर जिला- बिजनौर उ0प्र0,हाल निवासी-धीरवाली ज्वालापुर जिला हरिद्वार।
बरामद माल का विवरण
1.Iphone- 18
2.Redmi- 07
3.Vivo- 15
4.Oppo- 05
5.Techno- 02
6.Infinix- 01
7.google pixel- 01
8.Iqoo- 02
9.Samsung- 04
10.Motorola- 05
11.Poco- 04
12.Realme- 09
13.One plus- 01
14.keypad phone- 09
15.अन्य 01 बरामद
बरामद सभी मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपए।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 252 /24 धारा 323 325,506 IPC थाना हरिद्वार।
2.मु0अ0सं0 59/24 धारा379 IPC थाना जीआरपीहरिद्वार ।
3.मु0अ0सं060/24 धारा 379/ 411IPC थाना जीआरपीहरिद्वार।
4.मु0अ0सं0209/22 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना ऋषिकेश देहरादून।
5.मु0अ0सं0 07/25 धारा305/317(2)/3ग BNS थानाजीआरपी हरिद्वार
6.मु0अ0सं019/25 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम जीआरपी हरिद्वार



