उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिले के ताकुला के डोटियाल गांव के रहने वाले है रजनीश जोशी ने SSC CPO परीक्षा उत्तीर्ण कर CISF में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयनित होकर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है।
बता दें, रजनीश के पिता मोहन चंद्र जोशी ग्राम पुरोहित है जबकि उनकी माता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। वहीं, रजनीश ने अपनी मूल शिक्षा अपने ही गांव से प्राप्त की है। जबकि उन्होंने हल्द्वानी से कॉलेज करने के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी की। रजनीश को अपने प्रथम प्रयास में सफलता हासिल हुई इससे पहले भी वह दो बार सरकारी नौकरी का एग्जाम क्लियर कर चुके हैं।
रजनीश बताते हैं कि अभी वह 22 वर्ष के हैं हालांकि जब उन्होंने SSC CPO परीक्षा दी थी तब उनकी उम्र महज 20 वर्ष थी। रजनीश ने अपनी इस विशेष उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है।