उत्तर नारी डेस्क
कोतवाली पौड़ी में थाना क्षेत्रान्तर्गत सीएलजी समूह के सदस्यों एवं व्यापार सभा के सदस्यों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में पौड़ी कस्बे की यातायात व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग और आगामी त्यौहारों (दशहरा, दीपावली, छठ आदि) को शान्तिपूर्वक एवं सुरक्षित रूप से सम्पन्न कराने के विषय में विचार-विमर्श किया गया। साथ ही सभी उपस्थित सदस्यों सीएलजी एवं व्यापर सभा सदस्यों को साइबर अपराधों से बचाव, ऑनलाइन धोखाधड़ी, फर्जी कॉल/लोन एप्स और व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
- व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं दुकानों में पार्किंग के लिए निर्धारित स्थानों का पालन करना।
- भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में आगंतुकों एवं पर्यटकों के लिए सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित करना।
- मोबाइल, सोशल मीडिया और डिजिटल लेन-देन में सतर्कता बरतना।
- किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल थाना/डायल 112 पर देना।
- आगामी त्योहारों में सुरक्षा व शांति बनाए रखने हेतु स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस से सहयोग करना।



