Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : महिला ने की शिक्षक पति के साथ तैनात महिला टीचर की चप्पल से पिटाई

उत्तर नारी डेस्क 


अपने कई बार पति-पत्नी और वो की कई खबरें पढ़ी और सुनी होगी। वहीं, पति और प्रेमिका फरार हो गए, पत्नी प्रेमी के साथ लापता हो गई या फ़िर पति कों प्रेमिका के साथ देख आग बबूला पत्नी ने दोनों की पिटाई कर दी। ऐसी ही खबरें हर दिन सुनने व पढऩे को मिलती है। वहीं अब खबर है कि सरकारी स्कूल में बीते सोमवार को इश्क के शक में बवाल मच गया। जब एक महिला अचानक स्कूल पहुंची और अपने शिक्षक पति के साथ तैनात एक महिला टीचर की सबके सामने जमकर पिटाई कर दी। 

जानकारी अनुसार, मूल रूप से हल्द्वानी की रहने वाली महिला का कहना है कि उसके पति और प्रशिक्षु शिक्षिका के बीच पिछले कुछ महीनों से नजदीकियां बढ़ गई थीं। शक पक्का होने पर वह बीते सोमवार को बिना बताए पति के स्कूल पहुंच गई , और जैसे ही उसने दोनों को साथ बैठे देखा, उसका गुस्सा फट पड़ा। गुस्साई पत्नी ने पहले पति की चप्पल से जमकर धुनाई की और फिर प्रशिक्षु शिक्षिका पर भी हाथ छोड़ दिए। देखते ही देखते स्कूल में हंगामा बढ़ता ही चला गया। हालंकि इस दौरान किसी तरह स्टाफ ने बीच-बचाव किया, लेकिन तब तक मामला सुर्खियों में आ चुका था। बताया जा रहा है कि महिला को दोनों के बीच ’अवैध संबंधों’ का शक था। जिसके चलते वह स्कूल पहुंची। 

महिला का आरोप है कि उसने पहले भी ’मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ)’ से कई बार शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिला ने कहा, “मेरे दो बच्चे हैं, पति मुझे और बच्चों को मानसिक रूप से परेशान करता है। उसके व्हाट्सएप चौट्स से सब कुछ साफ हो गया। अब महिला ने दोबारा सीईओ को शिकायत देकर आशंका जताई है कि पति और प्रशिक्षु शिक्षिका उसके व बच्चों के साथ कोई अनहोनी कर सकते हैं। इधर, स्कूल में घटी इस घटना से अभिभावक भी भड़क गए हैं। उनका कहना है कि ऐसी घटनाएं बच्चों के सामने शर्मनाक माहौल पैदा करती हैं।

Comments