Uttarnari header

कोटद्वार : अग्निवीर भर्ती रैली और फिजिकल टेस्ट की तैयारियां पूरी

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार के गब्बर सिंह आर्मी कैंप में कल 15 जनवरी से होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली और फिजिकल टेस्ट के अगले चरण के लिए तैयारिया पूरी कर ली गई हैं। यह भर्ती रैली गढ़वाल के 7 जिलों चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, देहरादून और हरिद्वार के लिए होगी, जो 13000 से भी ज़्यादा उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जा रही है। इस भर्ती रैली में उम्मीदवारों के लिए निशुल्क आवास और भोजन की सुविधा भी की गई है। 

डिफेंस कॉलोनी नजीबाबाद रोड निवासी पूर्व सूबेदार मेजर विजयपाल सिंह रावत ने हर बार की तरह इस बार भी भर्ती रैली में आने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए निशुल्क आवास की सुविधा करी है, इसी कैंपस में ABVP द्वारा निःशुल्क भोजन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। 

कोटद्वार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि कल पहले दिन 15 जनवरी और 16 जनवरी को चमोली जिले के उम्मीदवार भर्ती रैली में शामिल होंगे। वही आज भर्ती रैली में ड्यूटी देने वाले PWD, जल संस्थान, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नगर निगम और अन्य विभागों के कर्मचारियों को पास जारी करते हुए ड्यूटी स्थल और उनकी जिम्मेदारियां बता दी गई है।

Comments