Uttarnari header

उत्तराखण्ड महिला क्रिकेट टीम में सोनाक्षी का हुआ चयन

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। खासतौर पर खेल के क्षेत्रों में अभूतपूर्व मुकाम हासिल कर रही है। अच्छा लगता है जब बेटियां अपने हुनर और परिश्रम के बदौलत अपने परिजनों का तो गौरव बढ़ती ही है साथ ही सफलता के कई मुकाम भी हासिल कर प्रदेश और देश को भी गौरवान्वित भी करती है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनका चयन उत्तराखण्ड की अंडर 15 महिला क्रिकेट टीम में हो गया है। हम बात कर रहे हैं नैनीताल जिले के लालकुआं की बेटी कुमारी सोनाक्षी लोटनी का, जिसका चयन उत्तराखण्ड महिला अंडर-15 क्रिकेट टीम में हुआ है। जिससे लालकुआं और बिंदुखत्ता क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।

कुमारी सोनाक्षी लोटनी नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी और दीपा लोटनी की पुत्री हैं। सोनाक्षी सात वर्ष की उम्र से क्रिकेट का प्रशिक्षण ले रही हैं। वर्तमान में अमृति देवी क्रिकेट अकादमी, बिंदुखत्ता में नियमित क्रिकेट प्रशिक्षण ले रही हैं। यह अकादमी महिला खिलाड़ियों को निःशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध कराती है और अब तक यहां से 15 से 20 खिलाड़ी उत्तराखण्ड महिला क्रिकेट बोर्ड की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुकी हैं। अकादमी ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों की प्रतिभाशाली बालिकाओं को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है।

खेल के साथ-साथ सोनाक्षी पढ़ाई में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। वह एच.सी.एम. स्कूल, हल्दूचौड़ (लालकुआं) की छात्रा हैं और पढ़ाई व खेल के बीच संतुलन बनाकर आगे बढ़ रही हैं। सोनाक्षी के चयन पर उनके परिवारजनों, प्रशिक्षकों, विद्यालय प्रबंधन और क्षेत्रवासियों ने खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी है।

Comments