Uttarnari header

uttarnari

चमोली : बद्रीनाथ बाईपास रोड़ बनाने के नाम पर सिर्फ किया जा रहा है खाना पूर्ति का काम, जानिए पूरा मामला

 उत्तर नारी डेस्क 

जोशीमठ में नरसिंह मंदिर बदरीनाथ बायपास रोड खस्ताहाल बनी हुई है।जगह जगह गड्ढे बने हुए हैं। भले ही लोक निर्माण विभाग द्वारा मोटर मार्ग को बनाने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क में मिट्टी डाली जा रही है, जो कि मात्र खानापूर्ति की जा रही है। कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। 

नृसिंह मंदिर बायपास सड़क उबड खाबड हो रखी है सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे होने से वाहन चलाना जोखिम भरा हो रखा है।     

सिंहधार नरसिंह मंदिर तक सड़क बदहाल स्थिति में है। इस रोड पर वाहनों से सफर करना जानलेवा बना हुआ है। जगह जगह गड्ढे और डामर उखड़ने से सड़क पर आवाजाही करना दुर्घटना को न्योता देने जैसा हो रखा है।   

बता दे, कि नृसिंह मंदिर बाय पास मोटर मार्ग खस्ताहाल अवस्था में है। जगह जगह गड्ढे हो रखे है। जिससे वाहन गड्ढे में फंस रहे है। लेकिन लोक निर्माण विभाग महज मिट्टी डालकर गड्ढे भर कर महज अपनी खानापूर्ति कर रहा है। स्थानीय निवासी अमित सती कहते है कि कई बार लोक निर्माण विभाग को बोला गया है लेकिन विभाग के आखो मै जू तक नहीं रेंगी। विभाग महज मिट्टी लगाकर खाना पूर्ति कर रहा है। जो की धन की बर्बादी है।

Comments