Uttarnari header

uttarnari

दोस्त की शादी में डांस करती दिखी उर्वशी रौतेला, ऐसे स्टाइल में चबाया पान, वीडियो देखने वालों को आ गया मजा

उत्तर नारी डेस्क 

सिंह साहब द ग्रेट’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली उत्तराखंड की उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकाराओं में से एक उत्तराखण्ड का जाना माना चेहरा है जो आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं अब बात उनके डांस की हो, ड्रेसिंग की हो या फिटनेस की वह हर चीज़ अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती है। साथ ही वह अपने बोल्ड लुक के लिए भी उनके फैंस के बीच क़ाफी चर्चित रहती है। इन दिनों उनका एक ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं। उर्वशी का यह अंदाज उनके फैन्स को  पसंद आ रहा है। जिसमें वह पंजाबी अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं।


आपको बताते चलें, की जिस शादी में उर्वशी डांस कर रही हैं वो शादी उनके दोस्त की है जिसमें वह काफी खुश नजर आ रही हैं और इस शादी का पूरा मजा ढोल-नगाड़े की धुन पर उठा रही हैं। इस वीडियो में उर्वशी रौतेला ने सफेद रंग की साड़ी पहन रखी है और साथ में साधारण मेकअप किया हुआ है। 

उर्वशी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''बारी बरसी खटन गया सी, खट के लियांदा पुत्त, भांगड़ा तां सजदा जे नच्चे मम्मी पुत्त।''  उर्वशी के इस वीडियो को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है जिसे अब तक 25 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

डांस के वीडियो से पहले उर्वशी ने अपना एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें वह बनारसी पान खाती नजर आईं। पान खाते-खाते उर्वशी तरह-तरह के मुंह भी बनाते दिख रही थी। 

बता दें, की उर्वशी ने कई बेहतरीन फिल्मों में भी काम किया है जिसमे की 'सिंह साहेब द ग्रेट उनकी पहली फिल्म से उन्हें सफलता मिली और ऐसे ही वह कही फिल्मो में काम करती रही जैसे ग्रेट ग्रैंड मस्ती, हेट स्टोरी-4 , पागलपंती आदि उर्वशी रौतेला साल 2014 में हनी सिंह के सॉन्ग 'लव डोज' में भी नजर आई थीं, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था और  2020 में फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। 

उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं जिस कारण उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है और उनका हर एक वीडियो खूब वायरल होता है।

Comments