उत्तर नारी डेस्क
हिंदुत्व रक्षक मंच ने कार्यों में निपुण, योग्य प्रतिभाशाली, समाज सेवा तथा सक्रिय एवं कर्मठ प्रयत्नशील निष्ठावान सरिता सैनी को हिंदुत्व रक्षक मंच राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) के पद पर नियुक्त किया है। इसके अतिरिक्त उनको प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश (महिला प्रकोष्ठ) का कार्यभार भी सौंपा गया है। बता दें, सरिता सैनी काफी समय से समाज सेवा के कार्यों से भी जुड़ी हैं।
हिंदुत्व रक्षक मंच ने कहा कि, आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि सरिता सैनी संगठन के नियमों के अंतर्गत कार्य करते हुए संगठन को ओर मजबूती प्रदान करने में अपनी पूर्ण सहभागिता निभाएंगी। संगठन ने उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) पद पर नियुक्त किये जाने पर शुभकामनाएं दी।