Uttarnari header

देहरादून की इशिता ने सोशल मीडिया को बनाया कोरोना से लड़ने का माध्यम, करा अनोखा काम

तान्या रावत 

जहाँ देश में कोरोना महामारी ने वक्त के साथ अपना रूप बदला तो लोगों ने भी इस महामारी के खिलाफ़ लड़ाई का अपना तरीका भी बदला। कोरोना की पहली लहर में मदद के लिए आगे आए लोगों ने घर-घर जाकर जरूरतमंदों को खाना बांटा और उनकी सहायता की। तो वहीं, दूसरी लहर में कोरोना संक्रमण और खतरनाक होकर जब वापस लौटा तो हेल्पिंग हैंड ने उसका भी तोड़ खोज निकाला। वहीं, इस समय में सोशल मीडिया कोरोना महामारी के खिलाफ़ बड़ा वॉरियर बनकर सामने आया है। जहां कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा स्ट्रांग होने के कारण लोग फिजिकली मदद नहीं पहुंचा पा रहे थे, वहां उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए मदद का हाथ आगे बढ़ाकर जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई। 

आपको बता दें कि देवभूमि की बेटी 19 वर्षीय इशिता थपलियाल और उनकी छोटी बहन श्रेयशी थपलियाल और उनकी टीम ने साथ मिलकर कोरोना महामारी के दौर में जरूरतमंदों तक ट्विटर और इंस्टाग्राम के जरिये मदद पहुंचाई है। उन्होंने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर कलाकृतियाँ बना कर बेचीं और उससे 16 हजार की धनराशि अर्जित की। उस धनराशि को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के लिए उन्होंने यह राशि खुशियां फाउंडेशन को दान कर दी। वहीं, सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए उनकी टीम अब तक हजारों लोगों को मदद पहुंचा चुकी है। उनकी टीम सुबह से लेकर देर रात तक सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए जरूरतमंदों की मदद में जुटी रहती हैं। फिर चाहे किसी को प्लाज्मा डोनर की जरूरत हो, या कहीं ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, खाना, दवाइयों की जरूरत हो। यह टीम उसे सोशल मीडिया पर शेयर करती है और कोई न कोई हेल्पिंग हैंड सामने आ जाता है। 

इशिता थपलियाल कहती है कि फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम हो या व्हाट्सएप के जरिए इशिता और उनकी छोटी बहन श्रेयशी थपलियाल ने आकांक्षा के साथ मिलकर सोशल प्लेटफॉर्म पर दिल्ली से लेकर उत्तराखण्ड तक के कई यूथ युवाओं साथ जुड़कर यह मदद की हैं। इनकी इस मुहीम में अंकिता देवरी हल्द्वानी से और कोमल गुप्ता देहरादून से जुड़ी है। चाहे देहरादून हो या दिल्ली कई युवा लोगों ने एक साथ मिलकर यह फंड्स एकत्रित कर जरूरतमंदों तक पहुंचाया है और यही वो उम्मीद है, जो हमें भरोसा दिलाती है कि कुछ भी हो एक दिन कोरोना जरूर हारेगा और मानवता जीतेगी। उत्तर नारी उन तमाम युवाओं पर गर्व करता है जो अपने अपने स्तर पर इस महामारी के दौर में जरूरतमंदों तक मदद पहुंचा रहा है।

Comments