Uttarnari header

आज का पंचांग और राशिफल - भागवताचार्य आयुर्वेद रत्न, ज्योतिषाचार्य राजेन्द्र प्रसाद बेबनी के साथ

पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी

19-जून-2021

वार:--------शनिवार

तिथी :--------09नवमी18:45

पक्ष:---------ज्येष्ठशुक्लपक्ष

माह:---------आषाढ़5गते

नक्षत्र:--------हस्त20:27

योग:---------वरियान24:04

करण:--------बालव07:46

चन्द्रमा:-------कन्या

सूर्य:शुक्र:----------मिथुन

बुध:राहु:------------वृषभ

मंगल:--------------कर्क

गुरु:----------------कुम्भ

शनि:---------------मकर

केतु:----------------वृच्छिक

सुर्योदय:-------05:50

सुर्यास्त:--------19:29

दिशा शूल-------पूर्व

निवारण उपाय:---उङद का सेवन

ऋतु :---------ग्रीष्म-वर्षा ऋतु

गुलिक काल:---06:00से 07:30

राहू काल:-------09:00से10:30

अभीजित-------12:08से12:56

विक्रम सम्वंत  .........2078

शक सम्वंत ............1943

युगाब्द ..................5123

सम्वंत सर नाम:-....राक्षस

-------------------------------------------

         🌞चोघङिया दिन🌞

शुभ:-07:34से09:18तक

चंचल:-12:46से14:30तक

लाभ:-14:30से16:14तक

अमृत:-16:14से17:58तक

      🌓चोघङिया रात🌗

लाभ:-19:40से20:56तक

शुभ:-22:12से23:28तक

अमृत:-23:28से00:44तक

चंचल:-00:44से02:00तक

लाभ:-04:32से05:50तक

-------------------------------------------

      🐑🐂 राशिफल🐊🐬

🐏 राशि फलादेश मेष :-

(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)

राजकीय सहयोग से लाभ के अवसर हाथ आएंगे। किसी धार्मिक स्थान के दर्शन इत्यादि का लाभ प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय में वृद्धि होगी। ईर्ष्यालु व्यक्ति हानि पहुंचा सकते हैं। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। निवेश इत्यादि से मनोनुकूल लाभ होगा। 

🐂 राशि फलादेश वृष :-

(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

वाहन व मशीनरी के प्रयोग में विशेष सावधानी आवश्यक है। गृहिणियां लापरवाही न करें। आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। कारोबार अच्‍छा चलेगा। आय-व्यय बराबर रहेंगे। 

👫 राशि फलादेश मिथुन :-

(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)

सरकारी कार्यालयों में रुके कार्य किसी बाहरी व्यक्ति की सहायता से पूरे होंगे। बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है। प्रेम-प्रसंग में भेंट व उपहार इत्यादि पर व्यय होगा। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण बनेगा। व्यापार अच्‍छा चलेगा। 

🦀 राशि फलादेश कर्क :-

(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

स्थायी संपत्ति में वृद्धि हो सकती है। ईर्ष्यालु व्यक्ति षड्यंत्र रच सकते हैं, सावधान रहें। मित्रों का सहयोग मिलेगा। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। शेयर मार्केट से लाभ होगा। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें। लाभ होगा। 

🦁 राशि फलादेश सिंह :-

(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

परीक्षा व साक्षात्कार इत्यादि कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। किसी मनोरंजक यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। पठन-पाठन व लेखन इत्यादि कार्यों में उत्साह व लगन से कार्य कर पाएंगे। धन प्राप्ति सुगम होगी। 

👩🏻‍🦱 राशि फलादेश कन्या :-

(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

किसी बुरी खबर के मिलने से खिन्नता रहेगी। व्यर्थ मेहनत होगी। विवाद को बढ़ावा न दें। नौकरी में अधिकारी वर्ग की अपेक्षाएं बढ़ेंगी। चिंता तथा तनाव रहेंगे। व्यावसायिक मतभेद बढ़ सकते हैं। आय में कमी रहेगी। मित्रों का साथ रहेगा।

⚖ राशि फलादेश तुला :-

(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

मित्रों व रिश्तेदारों की मदद कर पाएंगे। थोड़े प्रयास से ही कार्यसिद्धि होगी। कार्यप्रणाली की प्रशंसा होगी। समय की अनुकूलता का लाभ लें। किसी नए कार्य-उपक्रम को प्रारंभ कर पाएंगे। आय में वृद्धि होगी। स्वास्थ्‍य कमजोर रह सकता है। 

🦂 राशि फलादेश वृश्चिक :-

(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

पारिवारिक रिश्तेदार व मित्र इत्यादि घर में मेहमानों के रूप में आ सकते हैं। उनका ध्यान रखना पड़ सकता है। अच्‍छे समाचार प्राप्त होंगे। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। विवाद न करें। भाग्य का साथ रहेगा। आय में बढ़ोतरी होगी। 

🏹 राशि फलादेश धनु :-

(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)

भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा से लाभ होगा। नए काम मिलेंगे। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि में लाभ होगा। नौकरी में प्रमोशन मिल सकता👍 है। कारोबारी क्षेत्र में उन्नति होगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। जोखिम न उठाएं। 

🐊 राशि फलादेश मकर :-

(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)👍

स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। किसी अपने ही व्यक्ति से विवाद हो सकता है। नकारात्मकता रहेगी। अपनी बात ठीक से रख नहीं पाएंगे। गलतफहमी हो सकती है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। अतिविश्वास से हानि हो सकती है। 

🏺 राशि फलादेश कुंभ :-

(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

परिवार के छोटे सदस्यों के बारे में चिंता रहेगी। स्वास्थ्‍य पर व्यय हो सकता है। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। भाग्य का साथ रहेगा, भरपूर प्रयास करें। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। कुसंगति से बचें। प्रसन्नता बनी रहेगी।

🐠 राशि फलादेश मीन :-

(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

पारिवारिक चिंता रहेगी। माता के👌 स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें। सुख के साधन जुटेंगे। योजना फलीभूत होगी। घर-बाहर मान-सम्मान मिलेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। परिवार के साथ जीवन सुखमय व्यतीत होगा। सब कार्य पूरे होंगे।

कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी

मोबाइल नंबर - 91 78953 06243 

Comments