उत्तर नारी डेस्क
आज सचिवालय में मुख्य सचिव डाॅ. सुखबीर सिंह संधू ने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, उत्तराखण्ड की बैठक में सरकारी योजनाओं एवं बैंकिंग सुविधाओं का लाभ दूरस्थ क्षेत्रों में रह रहे लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से Business Correspondent(बैंक मित्र) तैनात करने व मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत स्वीकृत आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए है। जहां उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके, इसके लिए जनजागरूकता फैलाई जाए।
बैठक में अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार, प्रमुख सचिव एल. फैनई, सचिव आर. मीनाक्षी सुन्दरम, सौजन्या, दिलीप जावलकर, क्षेत्रीय निदेशक आर.बी.आई राजेश कुमार, सहायक महाप्रबंधक एसएलबीसी एनएस रावत, इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज गुप्ता सहित समस्त विभागों के सचिव एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : बकरी चरा रही लड़की को यूटिलिटी ने मारी टक्कर, लड़की और चालक की मौत
बता दें आईएएस सुखबीर सिंह संधू मुख्य सचिव की कुर्सी पर बैठते ही एक्शन मोड में है। उन्होंने कहा की उनका फोकस वैश्विक कोरोना महामारी से आम जनता को बचाव के साथ ही उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था पर विशेष ध्यान है। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और सरकार के दवारा बनाई गई योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें - किच्छा तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने विशेष कोर्ट लगाकर 102 दाखिल खारिज किए