उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना के मामलों में धीरे धीरे कमी आ रही है। नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। तो वहीं बरसात के मौमस में आर्द्रता ने कोरोना वायरस को कमजोर किया है। परन्तु खतरा अभी टला नहीं है। कोरोना लॉकडाउन के नियमों में धीरे-धीरे रियायतें मिलने लगी हैं। जिससे कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने का डर भी बना हुआ है। हालांकि तीसरी लहर की संभावनाओं के मद्देनजर अभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का ही निर्णय लिया गया है। परन्तु संक्रमण की रफ्तार हवा में नमी कम होते ही तेज हो सकती है। तो वहीं देहरादून जिला कोरोनेशन अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डा. एनएस बिष्ट का कहना है कि वायरस के म्यूटेशन के साथ हवा में नमी संक्रमण का खतरा बढ़ाती है। वर्तमान में वायु में आर्द्रता बढ़ने के साथ वायरस का बाहरी आवरण कमजोर पड़ जाता है। ऐसे में ऐरोसाल या वायुकणों पर आधारित संक्रमण में कमी आना तय है। लेकिन मानसून से बड़ी नमी का यह लाभ तभी तक है, जबतक भीड़-भाड़ कम है।
आपको बता दें जैसे ही जनसंख्या घनत्व बढ़ता है वैसे ही बलगम की बूंदों पर अधारित संक्रमण में तेजी आने लगती है। ये बूंदे हवा में बढ़ी नमी की वजह से ज्यादा देर तक टिकती हैं। मानसून के धीमा पड़ते ही जब हवा सूखी और ठंडी होगी तो वायुकणों से होने वाले संक्रमण की दर बढ़ जाएगी। उसके ऊपर यदि नए प्रकार का वायरस भी पनपता है तो तीसरी लहर आने में देर नहीं लगेगी।
आप सभी को कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण को समझते हुए एहतियात बरतनी पड़ेगी। जिसके लिए भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाने से बचना होगा क्यूंकि दो हाथ से कम दूरी पर वायरस संक्रमित कर सकता है। ऐसे में आपको सोशल डिस्टेसिंग का हर हाल में पालन करना होगा। हर शख्स कम से कम दो हाथ की दूरी बरते। जरासा शक होने पर आरटीपीसीआर जांच जरूर कराएं। स्वस्थ होने के बाद भी संक्रमित और अन्य सभी टीका जरूर लगवाएं।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार के लालबत्ती चौक पर जल्द ही शुरू होगा रेड लाइट सिग्नल
बताते चलें स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को उत्तराखण्ड में कोरोना 44 संक्रमित मिले हैं। वहीं मंगलवार को भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 144 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 341274 हो गई है। इनमें से 327112 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। प्रदेश में कोरोना मृतकों की संख्या 7351 हो चुकी है। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 819 पहुंच गई है।