उत्तर नारी डेस्क
विगत 17 दिनों से अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय नन्नूरखेरा में धरने पर बैठे डायट डी एल एड (बीटीसी) बेरोजगार युवाओं ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में शिक्षा मंत्री से मुलाकात की। जिसमें डायट प्रशिक्षित महिलाओं ने विगत वर्ष की भांति शिक्षा मंत्री को राखी बांधी और उन्हें नियुक्ति की याद दिलाई तथा जल्द से जल्द नियुक्ति देने की बात कही, जिस पर शिक्षा मंत्री ने सभी प्रशिक्षितों को आश्वस्त किया कि वह अपनी तरफ से भर्ती पूर्ण कराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और जल्दी ही प्राथमिक शिक्षक भर्ती पूर्ण करके प्रदेश के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को पूर्ण करेंगे। जिससे राज्य के नौनिहालों को शिक्षक मिलेंगे और RTE के मानकों का पालन भी होगा। साथ ही शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि डायट डीएलएड के संघर्ष और कड़ी मेहनत का फल प्राथमिक शिक्षक के रूप मे अवश्य अति शीघ्र मिलेगा।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : अगर आपके घर टीम राशन कार्ड का सत्यापन करने आए तो जरूर करवा ले, नहीं तो हो...
ज्ञात हो कि 1 सितम्बर को प्राथमिक शिक्षक भर्ती से संबंधित मामलों पर सुनवाई होनी है। जिस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार उसी तिथि को सभी केसों का निस्तारण करने का पूरा प्रयास करेगी। इसके अलावा डाइट डी.एल.एड.(बीटीसी) संघ ने देहरादून के करणपुर में पोस्टर अभियान चलाया। जिसमें उन्होंने विभिन्न कोचिंग संस्थाओं के बाहर अपनी भर्ती से संबंधित पोस्टर लगाए।
तो वहीं प्रशिक्षित अनूप ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने डायट डीएलएड प्रशिक्षितों के प्रति हमेशा ही सकारात्मक रवैया अपनाया है लेकिन विभागीय लेटलतीफी हमेशा ही इसमें बाधक बन रही है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : नशा मुक्ति केंद्र की खिड़की तोड़कर भागे 11 युवक, एक नाबालिग भी शामिल