Uttarnari header

uttarnari

उधम सिंह नगर पुलिस लाइन में पुलिस परिवार की महिलाओं ने हरियाली तीज महोत्सव रंगारंग कार्यक्रम किया आयोजित

संवाददाता प्रसून अग्रवाल 

उधम सिंह नगर : तीज का त्यौहार, मन हर्षित हुआ अपार, हर तरफ छाई सावन के झूलों की बहार, सबका सजना हमेशा रहे खुशहाल, हर नारी सदा सुहागन रहे, पैरों में छम-छम पायल, हाथों में खन- खन चूड़ियां सुहावन रहे, माथे पर बिंदिया, मांग में सिंदूर विराजमान रहे, उसके चेहरे की क्रांति हमेशा प्रकाशमान रहे, हैं ईश्वर हर नारी को ऐसा वरदान मिले, सदा सुहागन रहने का सौभाग्य मिले.....

Uttarakhand Police wives welfare association (UPWWA), की अध्यक्षा अलकनंदा अशोक महोदया, धर्मपत्नी अशोक कुमार (IPS), पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय की प्रेरणा से पुलिस परिवार की महिलाओं के साथ तीज के त्यौहार को पुलिस लाईन परिसर में मनाया गया।  हरियाली तीज समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्य न्यायाधीश, उत्तराखंड श्रीमान राघवेंद्र सिंह चौहान की धर्मपत्नी रेखा चौहान व जिला न्यायाधीश ऊधम सिंह नगर प्रेम सिंह खिरमाल की धर्मपत्नी नीमा खिरमाल व uppwa की अध्यक्षा अलकनंदा अशोक द्वारा किया गया। हरियाली तीज त्योहार की शुरुवात करते हुए पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। जिसमे प्रथम स्थान 40 वर्ष से ऊपर श्रेणी मे श्रीमती दीपा जोशी को जबकि 40 वर्ष से नीचे श्रेणी में श्रीमति धारा कोरंगा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : एसएसपी तृप्ति भट्ट ने पति संग "थलकी बाजार" गाने में लगाए ठुमके, वायरल हुआ वीडियो

इस रंगारंग तीज के त्यौहार में  जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरु, श्रीमती रिमझिम रौतेला धर्मपत्नी पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र श्री अजय रौतेला,

श्रीमती विनीता कुंवर  धर्मपत्नी श्री दलीप सिंह कुंवर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर, पुलिस अधीक्षक सिटी श्रीमती ममता वोहरा , श्रीमती आरती धर्मपत्नी अपर पुलिस अधीक्षक श्री मिथिलेश कुमार,श्रीमती ममता भट्ट, धर्मपत्नी प्रतिसार निरीक्षक श्री वेद प्रकाश भट्ट आदि थे।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : 22 महिलाएं तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित, जानें इस पुरस्कार के बारे में

Comments