उत्तर नारी डेस्क
6 मार्च 2019 को भारत सरकार के द्वारा 1, 2, 5, 10 एवं 20 के नए सिक्के आधिकारिक रूप से निकाले गए थे। आपको बता दें इन सिक्कों की खासियत यह है कि ये दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए विशेषतः सुलभ हैं जिनसे ऐसे व्यक्ति इन सिक्कों को आसानी से पहचान सकते हैं ।
किन्तु दो वर्ष से भी अधिक समय होने के बाद भी जब आम जनमानस के सामान्य लेन-देन में इन नए सिक्कों का प्रचलन ना के बराबर हुआ तो अधिवक्ता रोहित डंडरियाल के द्वारा दायर की गई एक RTI से पता चला कि दो वर्ष बीत जाने के बाद भी बैंकों में इन सिक्कों का प्रवाह बहुत ही कम हो रहा है जिससे खासतौर पर दृष्टिबाधित लोगों के लिए जारी किए गए इन सिक्कों का लाभ उन व्यक्तियों को नहीं मिल पा रहा है।
इस समस्या को देखते हुए रोहित डंडरियाल ने भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन से वार्ता की एवं शीघ्र इन सिक्कों को आम जनमानस के लिए सुलभ करवाने हेतु आग्रह किया। जिसके उपरांत दिनांक 10 अगस्त 2021 को भारतीय स्टेट बैंक ने ई-सर्कुलर जारी करके निम्नवत बिंदुओं के रूप में निर्णय लिया है -
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : किन्नौर से हरिद्वार आ रही बस के साथ हुआ बड़ा हादसा
निर्णय है -
1.कॉइन मेला का आयोजन - भारतीय स्टेट बैंक ने निर्णय लिया है कि प्रत्येक वर्ष त्योहारों के समय में विशेष रूप से प्रत्येक ब्रांच में कॉइन मेला का आयोजन किया जाएगा जिसके तहत उपभोक्ताओं को बैंक से सिक्के लेने में आसानी रहेगी।
2. छोटे पैकेट्स में सिक्कों का वितरण : उपभोक्ताओं को अपनी आवश्यकतानुसार 100, 200 इत्यादि रकम तक के सिक्के छोटे छोटे पैकेट्स में बनाकर दिए जाएंगे।
3.दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए खास सप्ताह (Visually Impaired Week) - प्रत्येक शाखा में एक सप्ताह को विशेष रूप से दृष्टिबाधित लोगों को समर्पित किया जाएगा एवं उनके बैंक से जुड़े कामों को जल्दी एवं सहजता से करवाने पर बल दिया जाएगा।
4.जागरूकता कार्यक्रम : इन सिक्कों को विशेष कारणों से ही दृष्टिबाधित व्यक्तियों के हित में लाया गया है अतः समाज के प्रत्येक ऐसे व्यक्ति तक इसकी सूचना पंहुचाने एवं ऐसे व्यक्तियों के प्रतिदिन के लेन देन को सुलभ बनाने हेतु ब्रांच द्वारा कुछ NGO के साथ मिलकर इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : अगर अपडेट नहीं हैं आपका राशन कार्ड तो जल्द करवा लें, वरना नहीं मिलेगा राशन