उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में आंगनबाड़ी केंद्रों से बच्चों, गर्भवती व धात्री महिलाओं को बांटे जाने वाला टेक होम राशन, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं ही वितरित करेंगी। इसके लिए प्रदेश सरकार ने नई गाइडलाईन जारी कर दी गई है। टेक होम राशन व्यवस्था के कारण चल रहे मसले में इन को बड़ा कदम माना जा रहा है। दरअसल प्रदेश सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों, गर्भवती व धात्री महिलाओं को दिए जाने वाले टेक होम राशन (टीएचआर) की व्यवस्था में बड़ा बदलाव करते हुए टीएचआर को ठेके पर देने का फैसला किया था। जिससे स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं नाराज चल रही थी। वहीं, उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार की नई कवायद से समूहों की आजीविका प्रभावित होगी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : विधान सभा में हरक ने बोल दिया कुछ ऐसा की पूरा सदन ठहाके मारकर हंस पड़ा
मगर अब हर पहलू को देखते हुए महिला बाल विकास विभाग ने ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है। बता दें कि हाईकोर्ट के टेक होम राशन की टेंडर प्रक्रिया को निरस्त करने के आदेश के बाद ही सरकार ने यह कदम उठाया है। वहीं, विभागीय सचिव एचसी सेमवाल की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया को निरस्त करते हुए, पूर्ववर्ती व्यवस्था बरकरार रहेगी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : महिलाकर्मी को गेस्ट हाउस बुलाकर जिला विकास अधिकारी ने अश्लील हरकतें, मुकदमा दर्ज