उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सीएम आवास में केदारनाथ व बदरीनाथ के तीर्थ पुरोहितों के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड से तीर्थ पुरोहितों के हक-हकूक धारियों और पण्डा समाज का किसी प्रकार का अहित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने वरिष्ठ नेता मनोहर कांत ध्यानी से संबंधित तीर्थ पुरोहितों के पक्ष को जानकर पूरी रिपोर्ट देने का भी आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि बदरीनाथ मास्टर प्लान को मूर्त रूप देने से पूर्व सभी संबंधित पक्षों की बात सुनी जाएगी और उनकी चिंताओं का समाधान किया जाएगा। बातचीत से सभी शंकाएं दूर की जाएंगी और जहां सुधार की जरूरत होगी, राज्य सरकार सुधार करेगी। इस अवसर पर देवप्रयाग विधायक विनोद कण्डारी और केदारनाथ की पूर्व विधायक शैलारानी रावत भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : हिंदी मीडियम के विद्यार्थियों को नहीं दिया जा रहा एडमिशन, स्कूल के बाहर धरने पर बैठी छात्राएं
चारधामयात्रा को लेकर हरदा का वार
तो वहीं आज देहरादून स्थित आवास में चारधामयात्रा को लेकर हरदा ने उनके समर्थन में 1 घंटे का "मौनउपवास" रख कर पोस्ट शेयर कर कहा कि जो उत्तराखण्ड की एक बड़े हिस्से की अर्थव्यवस्था का सहारा है, वो बंद पड़ी है और लगातार बंद पड़ी है, उसके बंद रहने से जिन लोगों की आजीविका पर फर्क पड़ रहा है वो लोग बद्रीनाथ में और कुछ अन्य स्थानों पर उपवास पर बैठे हुये हैं। मैं उनके साथ अपनी एकजुटता जाहिर करते हुए उनके समर्थन में 1 घंटे का "मौनउपवास" रखा। इस दौरान Indian National Congress Uttarakhand के उपाध्यक्ष (संगठन) पृथ्वीपाल चौहान, उत्तराखण्ड किसान कांग्रेस के अध्यक्ष सुशील राठी, कांग्रेस नेता दीपक बलुटिया, टीकाराम पांडे, श्रीमती उर्मिला थापा, श्रीमती गोदावरी थापली, मनीष नागपाल, विरेंद्र पोखरियाल, राणा, मोहन काला, अभिषेक भंडारी, संजीव रौथाण, मोहम्मद अयाज, गुल मोहम्मद सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : अगर आपके घर टीम राशन कार्ड का सत्यापन करने आए तो जरूर करवा ले, नहीं तो हो...

