उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लखवाड़ बहुद्देशीय परियोजना की केंद्र सरकार से वित्तीय स्वीकृति प्रदान करवाने और किशाऊ परियोजना का संशोधित एमओयू किए जाने का अनुरोध किया। वहीं, उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से PMKSY-"हर खेत को पानी" के अन्तर्गत पर्वतीय राज्यों के लिए मानको में परिवर्तन या शिथिलीकरण प्रदान करने के साथ ही 422 लघु सिंचाई योजनाओं की स्वीकृति निर्गत करने और जनपद देहरादून में 300 मेगावाट की लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना पर वित्तीय सहायता हेतु भारत सरकार के आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति से स्वीकृति एवं केन्द्रीय अनुदान प्रदान करने का अनुरोध किया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : UKPSC परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों के लिए खुशखबरी, 224 पदों पर निकली भर्ती
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री से किशाऊ बहुउद्देशीय परियोजना के कार्यान्वयन को गति प्रदान करने हेतु आवश्यक संशोधनों के साथ अंतर्राज्यीय समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करवाने और केंद्र पुरोनिधानित बाढ़ प्रबन्धन कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्माणाधीन 12 योजनाओं के लिए अवशेष केंद्रांश ₹29.52 करोड़ की राशि अवमुक्त करने और 38 नई बाढ़ सुरक्षा योजनाओं के लिए अनुमानित लागत ₹1108.38 करोड़ की इन्वेस्टमेंट क्लीयरेंस की स्वीकृति देने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री द्वारा सभी विषयों पर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन देने पर आभार व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : तीर्थ-पुरोहितों ने पीएम मोदी को लिखी खून से चिट्ठी, जानें पूरा मामला