Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : पूर्व मुख्यमंत्री ने सीएम धामी से लगाई गुहार, किया वाई श्रेणी की सुरक्षा वापस लेने का आग्रह

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर अपनी Y श्रेणी की सुरक्षा वापस लेने का आग्रह किया है। बता दें कि पत्र में तीरथ सिंह रावत ने लिखा है कि धामी जी, पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा की दृष्टि से मुझे वाई श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है, मुझे लगाता है कि उत्तराखण्ड देवभूमि में इसकी आवश्यकता नहीं है। लिहाजा यह सुरक्षा वापस ले लिया जाए।

यह भी पढ़ें - देश सेवा का जज्बा रखने वाले जवानों के लिए खुशखबरी, 21 सितंबर से शुरू हो रही भर्ती

आपको बता दें कि प्रदेश की भाजपा सरकार में मार्च में हुए पहले नेतृत्व परिवर्तन में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया गया था, लेकिन कुछ महीने बाद उनकी भी विदाई हो गयी थी। तब से उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई हैं। वहीं, अब उनका कहना है कि उनको लगाता है कि उत्तराखण्ड देवभूमि में इसकी आवश्यकता नहीं है। लिहाजा यह सुरक्षा वापस ले लिया जाए। जिसके बाद से उनके इस फैसले की सोशल मीडिया में जमकर तारीफ की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : उत्तराखण्ड का लाल आतंकवादियों से लोहा लेते हुआ शहीद, जय हिन्द

Comments