Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : मंत्री जी की छोटी हाइट बनी मज़ाक का विषय, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव आते - आते राजनीतिक हलचल भी तेज होने लगती है। साथ ही पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर हमेशा की तरह हमलावर वा तंज कसने का भी कोई मौका नहीं छोड़ती। तो वहीं अब पक्ष विपक्ष एक-दूसरे की पार्टियों पर आरोप-प्रत्यारोप करने के साथ ही जुबानी जंग में भी उतर आये है। 

जी हाँ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बीजेपी सरकार के दिग्गज मंत्री धन सिंह रावत पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर डाली है। जहां उन्होंने मंत्री धन सिंह रावत पर उनके कद को लेकर निशाना साधा है। गणेश गोदियाल का कहना है कि धन सिंह रावत दो बार सीएम की दौड़ लगा चुके हैं, लेकिन फिजिकल हाइट कम होने के कारण वे हर बार दौड़ से बाहर हो जाते हैं। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : कर्नल साहब के महंगे जूते उड़ा ले गए चोर, तलाश में जुटी पुलिस

आपको बता दें चुनावी माहौल में इस तरह का बयान देना और किसी भी मंत्री पर व्यक्तिगत टिप्पणी करने का अवसर कोई भी मंत्री नहीं छोड़ता। अब इसी क्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी शामिल हो गए है। गोदियाल ने आगे कहा कि उनको अपनी लंबाई बढ़ानी चाहिए, इसके बाद गोदियाल यहीं नहीं रुके। उन्होंने यह तक कह डाला कि धन सिंह रावत दो बार सीएम की दौड़ लगा चुके हैं, लेकिन फिजिकल हाइट कम होने के कारण वे हर बार दौड़ से बाहर हो जाते हैं। साथ ही कहा कि फिजिकल हाइट के अलावा यदि राजनीतिक कद छोटा था तो फिर सीएम की दौड़ लगाना ही बेमायने था। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर पहुंचे ग्राफिक एरा, छात्रों से गंभीर मुद्दों पर की चर्चा

बताते चलें कि कांग्रेस की कमान संभालने के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का व्यक्तिगत तौर पर बीजेपी के किसी नेता पर ये पहला और सबसे बड़ा हमला है। बताया जा रहा है कि इस बात से कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत गुस्से में हैं। धन सिंह रावत का कहना है कि मैंने कभी किसी पर व्यक्तिगत कमेंट नहीं किए। शिक्षित व्यक्ति ऐसे बयान नहीं देता। ये अशिक्षा और पिछले साढ़े चार सालों में कांग्रेस को मिली एक के बाद एक हार से उपजी कुंठा का परिणाम है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड से दुःखद ख़बर : जन्मदिन पर घर आई बेटे की लाश, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को यूं ही निशाने पर नहीं लिया है। इसका बड़ा कारण यह है कि धन सिंह रावत श्रीनगर विधानसभा सीट से विधायक हैं और गोदियाल भी इस सीट से दावेदारी करते आ रहे हैं। अब चुनावी माहौल है। जिसके बाद एक बार फिर श्रीनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत 2022 में आमने-सामने होंगे। 

यह भी पढ़ें - एक्शन में सीएम : आधी रात को पुलिस चौकी का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम, चौकी में मचा हड़कंप

Comments