उत्तर नारी डेस्क
ज़रूरी नहीं की सोशल मीडिया और इंटरनेट समाज के लिए ख़तरा है। यह तो लोगों पर निर्भर करता है कि वे इसका इस्तेमाल किस तरीके से और किस नजरिए से कर रहे हैं। लेकिन अगर आप में हुनर है तो इनके फायदे भी कुछ कम नहीं। अब आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे Vlogger सौरव जोशी की वीडियो ही देख लीजिए जो कि अपलोड होते ही पलभर में देखने और लाइक करने वालों की संख्या लाखों तक पहुंचा देती है।
या यूँ कहें कि अगर आप पर हुनर है तो आप तकनीक के इस्तेमाल से अपने हुनर को निखार कर देश-दुनिया में अपने नाम और काम का डंका बजा सकते है।
आज का युवा तकनीक के क्षेत्र में काफी आगे निकल गया है। इसी क्रम में भारत के नंबर वन ब्लॉगर सौरभ जोशी और पीयूष जोशी ब्लॉगिंग की दुनिया के ऐसे ही चर्चित नाम हैं। जिन्होंने अपने वीडियोज के जरिए छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक को खूब प्रभावित किया है। अब इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है जिन्होंने सोशल मीडिया में खुलकर अपना प्यार और आशीर्वाद Vlogger सौरव जोशी को दिया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : ड्यूटी के दौरान शहीद हुआ जवान, जय हिन्द
सौरव जोशी की वीडियो देखकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने की तारीफ़
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सौरव जोशी की वीडियो देखकर उनकी तारीफ़ की है। साथ ही सोशल मीडिया में पोस्ट लिख कर कहा है कि उत्तराखण्ड की प्रतिभाएं हर जगह हम सबको आनंदित करती रहती हैं, हम सबको उत्साहित करती रहती हैं, ऐसी ही एक प्रतिभा सौरभ जोशी हैं जो इस समय देश के सबसे अग्रणीय व्लॉगर्स (Vloggers) में से एक हैं, #YouTube पर मेरे बच्चों ने मुझे उनकी व उनके परिवार की जानकारी दी तो मैं बहुत अभिभूत हूँ, उससे प्रभावित हूंँ। सौरभ आपको बहुत-बहुत बधाई, खूब आगे बढ़ो, अपने माता-पिता का नाम रोशन करो और उत्तराखण्ड का नाम भी रोशन करो।
सौरव जोशी एक ड्रॉइंग आर्टिस्ट, यूटूबर और ब्लॉगर
बताते चलें हल्द्वानी निवासी 21 साल के सौरव जोशी एक ड्रॉइंग आर्टिस्ट, यूटूबर और ब्लॉगर हैं। जो कि उत्तराखण्ड के बागेश्वर के कौसानी क्षेत्र के रहने वाले हैं। जो यूट्यूब पर अपने दैनिक जीवन और लाइफस्टाइल से जुड़े वीडियो बनाते हैं। यूट्यूब पर उनके वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं। उनके चैनल के 8.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। इसके साथ ही उनका यूट्यूब चैनल देश का फास्टेस्ट ग्रोइंग यूट्यूब चैनल है। या यूँ कह लीजिये कि सोशल मीडिया और इंटरनेट का इस्तेमाल किस तरीके से सही मायनों में करना चाहिए वह आज के युवाओं को बखूभी बता रहे हैं। जो की आज के युवाओं के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं।
यह भी पढ़ें - बेरोजगार युवाओं के लिए खुशख़बरी, उत्तराखण्ड पुलिस में 1521 पदों पर होगी सीधी भर्ती