Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार : बेटे को चाकू की नौक पर रख माँ से दुष्कर्म

उत्तर नारी डेस्क 

देवर भाभी का रिश्ता माँ के समान माना जाता है लेकिन इस कलयुग में कुछ लोगों की गंदी हरकतों की वजह से देवर और भाभी के रिश्ते को बदनाम करके रख दिया है। ऐसा ही एक शर्मनाक घटना धर्मनगरी हरिद्वार  से सामने आई है। हरिद्वार के ज्वालापुर में एक रिश्ते के देवर ने अपनी भाभी के बेटे को चाकू की नोक पर रखकर महिला के साथ दुष्कर्म किया। वहीं, अब आरोपी महिला से एक लाख रुपये की डिमांड कर रहा है और पैसे न देने पर वीडियो और अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

यह भी पढ़ें - टोक्यो पैरालंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचे उत्तराखण्ड के मनोज सरकार 

पुलिस के बताया कि पीड़ित महिला ने तहरीर देते हुए बताया कि उसका पति कई साल से सऊदी अरब काम करता है। वह अपने बच्चों के साथ अकेली रहती है। पति के विदेश होने पर रिश्ते का देवर शाहिल निवासी थाना पथरी अक्सर घर आया करता था। बता दें कि घटना करीब 6 महीने पहले की है, जब हाल चाल पूछने के बहाने देवर शाहिल उसके घर पहुंचा और अचानक महिला के बेटे को उठाकर उसके गले में चाकू लगा दिया। महिला का आरोप है कि बच्चे को मारने की धमकी देकर आरोपी देवर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस बीच आरोपी ने अश्लील फोटो और वीडियो भी बना ली। जिसके बाद आरोपी इन्हें वायरल करने की देकर कई बार दुष्कर्म कर चुका है और अब 1 लाख रुपये की डिमांड कर रहा है।

यह भी पढ़ें - रामनगर : नीलम भारद्वाज का उत्तराखण्ड की अंडर-23 क्रिकेट टीम में चयन 

बता दें कि पीड़ित महिला ने इस संबंध में 16 जून को ज्वालापुर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसके बाद महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद कोर्ट ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। कोतवाली प्रभारी सीसी नैथानी ने बताया कि आरोपी शाहिल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : जिला अस्पताल में भर्ती मरीज रातों रात हुआ गायब, मचा हड़कंप 

Comments