Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : स्कॉलर्स एकेडमी के छात्रों की हुई केरियर काउंसलिंग : ट्विन विन

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार: विद्यार्थियों को अक्सर इस बात की टेंशन रहती है कि 12वीं के बाद वे अपने भविष्य संवारने के लिए किस क्षेत्र में कदम रखें। फ्यूचर बनाने के लिए क्या विषय लें और ऐसा कौन-सा कोर्स करें, जिससे वे लक्ष्य को पा सकें। इसी प्रकार की दुविधा उनके मन में घर कर लेती है। हालांकि, स्टूडेंट्स के सामने 12वीं के बाद विभिन्न कोर्सेज के साथ ही अन्य विकल्प भी मौजूद होते हैं। उनके सामने असीम लाइनें खुली हैं, जिन्हें पसंद और स्कोप के हिसाब से चुना जा सकता है। लेकिन चुनाव करते वक्त छात्रों को यह भी ध्यान रखने की जरूरत है कि जो कोर्स या फिर लाइन वे चुन रहे हैं उसमें कितनी संभावनाएं हैं। 

इसी क्रम में दिल्ली की पर्सनैलिटी ट्रांसफॉर्मेशन ऑर्गेनाइजेशन 'ट्विन विन' की ओर से कोटद्वार स्थित 'स्कॉलर्स एकेडमी' के छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग और नेगोशिएशन स्किल पर सत्र आयोजिक किया गया। ऑर्गेनाइजेशन ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर कहा, स्कॉलर्स एकेडमी स्कूल के स्टूडेंट्स के लिए करियर काउंसलिंग और नेगोशिएशन स्किल पर सत्र आयोजिक किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों के बारे में बताया गया। एट द रेट स्कॉलर्स एकेडमी ऑनलाइन पर उन्हें 12वीं कक्षा के बाद अन्य विकल्पों से अवगत कराया गया है। इसके साथ ही उन्हें नेगोशिएशन टेक्नीक्स के माध्यम से अन्य लोगों को कन्वेंश करने के बारे में भी प्रेरित किया गया।

स्कूल की प्रिंसिपल एकता रावत ने बताया कि स्टूडेंट्स को कुछ भी निर्णय लेने से पहले खुद को कन्वेंस करने की आवश्यकता है। भविष्य के लिहाज से वह कोर्स उनके लिए कितना फायदेमंद होगा इस पर विचार करना आवश्यक है। उन्होंने कहा, स्कूल मैनेजमेंट की ओर से विद्यार्थियों की इस बाबत काउंसलिंग कराई गई है। ट्विन विन द्वारा आयोजित करियर काउंसलिंग वेबिनार में स्टूडेंट्स की काउंसलिंग हुई। उन्हें इस बात के लिए प्रेरित किया गया कि वे किसी भी तरह के विज्ञापन और कैंपेन के झांसे में न आएं और अच्छी तरह से जांच-पड़ताल करके ही कोर्स चुनें।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : ले. जनरल गुरमीत सिंह ने उत्तराखण्ड के राज्यपाल पद की शपथ ली 

Comments