उत्तर नारी डेस्क
पहाड़ में आए दिन गुलदार के हमलों की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, क्षेत्र में बढ़ रहे तेंदुए के आतंक से लोग परेशान हैं। वहीं ताज़ा मामला अल्मोड़ा के हवालबाग ब्लॉक के मटेला गांव से है। जहां घर के आंगन में खेल रही एक छह साल की बच्ची पर तेंदुए ने हमला कर उसे घायल कर दिया है। जिसे घायल अवस्था में नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया फ़िलहाल बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार पुलिस ने बदले ट्रैफिक के नियम, घर से निकलने से पहले जरूर जान लीजिए
मिली जानकारी अनुसार बीते मंगलवार की शाम करीब सात बजे हवालबाग ब्लॉक के मटेला गांव में हरीश सिंह बिष्ट की छह वर्षी पुत्री वैष्णवी घर के आंगन में अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान घात लगाए बैठे तेंदुए ने बच्ची पर हमला कर उसे घसीट कर ले जाने लगा, जिसे अन्य बच्चों और ग्रामीणों ने देख देख लिया और शोर मचा दिया जिस पर तेंदुआ बच्ची को छोड़कर भाग निकला। घायल अवस्था में बच्ची के परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हवालबाग लेकर पहुंचे। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : इस जिले के डीएम ने सरकारी दफ्तरों में बैन किया जींस और टी-शर्ट, जानें पूरा मामला