Uttarnari header

uttarnari

दुःखद ख़बर : एसएसबी में तैनात हैड कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत,गांव में शोक की लहर

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले दुःखद ख़बर सामने आयी है। जहां एसएसबी की 11वीं बटालियन धारचूला में तैनात हैड कांस्टेबल विजयपाल राणा की हृदय गति रुकने से मौत हो गयी है। उनकी मौत की ख़बर मिलते ही, पूरे छेत्र में मातम छा गया है। रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे एसएसबी के जवानों ने धारचूला से सैन्य सम्मान के साथ उनका पार्थिव शरीर उत्तरकाशी स्थित उनके आवास पहुंचाया है। जहां पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उत्तरकाशी के केदारघाट ले जाया गया और जयकारों के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गयी। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : भारत की व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राजेंद्र धामी पैरा-एथलीटों के कोच बने

बता दें एएसआई स्वरूप सिंह ने बताया कि हैड कांस्टेबल विजयपाल राणा धारचूला की दुबाटा पोस्ट में तैनात थे नौ सितंबर को उन्हें सीने में दर्द की शिकायत पर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। चिकित्सकों ने उनके मौत का कारण हृदय गति का रुकना बताया है।

आपको बता दें कि हैड कांस्टेबल विजयपाल राणा का पैतृक गांव पंचाण गांव धनारी है और उनका परिवार वर्तमान में वार्ड 11 ज्ञानसू में रहता है। वह अपने पीछे एक बेटा, बेटी व पत्नी छोड़ कर गए हैं।

यह भी पढ़ें -  देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 17 सितंबर से होगा आगाज, जुटेंगे कई फिल्मी सितारे

Comments