Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : भारत की व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राजेंद्र धामी पैरा-एथलीटों के कोच बने

उत्तर नारी डेस्क

पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चौहान की पहल पर दिव्यांग क्रिकेटर राजेंद्र धामी को स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ में पैरालंपिक एथलेटिक्स कोच नियुक्त किया गया है। आपको बता दें राजेंद्र धामी कोरोना के चलते और खेल गतिविधियां बंद होने से गरीबी में बेरोजगारी और दिहाड़ी मजदूर के रूप में कार्य कर रहे थे। उन्होंने राज्य सरकार से उन्हें उनकी योग्यता के अनुरूप नौकरी प्रदान करने का आग्रह किया था। जिस पर संज्ञान लेकर पिथौरागढ़ के डीएम डॉ.आशीष चौहान ने दिव्यांग क्रिकेटर को बेरोजगारी और दिहाड़ी मजदूरी करने से मुक्ति दिलाई और धामी को स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ में पैरालंपिक एथलेटिक्स कोच नियुक्त किया है। 

बताते चलें पिथौरागढ़ के जिला मजिस्ट्रेट आशीष चौहान को पिछले महीने ही जिले में शामिल होने के बाद धामी के बारे में पता चला था जिस पर आशीष चौहान ने कहा कि धामी जी जैसे लोग प्रतिभा, अनुभव का केंद्र हैं। वह अब जिले में पैरा एथलीटों को प्रशिक्षित करेंगे। जो कि भविष्य की संभावनाओं के लिए युवा प्रतिभाओं को पोषित करने में मदद करेगा। पिथौरागढ़ के जिला खेल अधिकारी संजय पौड़ी ने कहा, 'कागजी कार्रवाई लगभग पूरी हो चुकी है और जल्द ही हम राजेंद्र सिंह धामी को कोच के रूप में काम करने के लिए नियुक्ति पत्र जारी करेंगे। 

यह भी पढ़ें - देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 17 सितंबर से होगा आगाज, जुटेंगे कई फिल्मी सितारे

तो वहीं धामी ने डीएम चौहान का आभार जताया और कहा कि , "मैं वास्तव में डीएम सर का आभारी हूं, जिन्होंने व्यक्तिगत रूप से मेरी स्थिति का जायजा लिया। मेरे पास कोई शब्द नहीं है जिसमें मैं अपना आभार व्यक्त कर सकूं। मैं अपनी क्षमताओं के अनुसार एक कोच के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन करूंगा। ।"

भारत की व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राजेंद्र धामी उत्तराखण्ड में पैरा-एथलीटों के कोच बने है, वह रैकोट, ख्वांकोट गाँव जिला पिथौरागढ़ के मूल निवासी हैं। उन्होंने इतिहास में स्नातकोत्तर डिग्री और शिक्षा में स्नातक की डिग्री (बीएड) किया है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : मुक्ता मिश्र को कोटद्वार का नया एसडीएम नियुक्त किया गया


Comments