उत्तर नारी डेस्क
यह भी पढ़ें - फेसबुक पर प्यार चढ़ा परवान, फिर शादी रचाकर पैसे और जेवर लेकर महिला फरार
बताते चलें कि 22 राज्यों के सर्वे के आंकड़ों के आधार पर रिपोर्ट बता रही है कि बेरोजगारी दर में उत्तराखण्ड देश में नौवें स्थान पर था। अब इसी महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे कों लेकर कांग्रेस ने रोजगार दो अभियान छेड़ दिया है। उधर, आम आदमी पार्टी भी पीछे नहीं चुनावी साल में वह भी महंगाई और रोजगार को लेकर सरकार पर आक्रामक है। वहीं इस संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि रोजगार के मुद्दे पर भाजपा सरकार गंभीर है। जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा 24 हजार सरकारी नौकरियों को खोला गया है। साढ़े चार साल में लाखों लोगों को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ा गया। महंगाई के बारे में कांग्रेस नौटंकी कर रही है। उसे पहले कांग्रेस शासित राज्यों में महंगाई और बेरोजगारी के बारे में सोचना चाहिए।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : राघव जुयाल डांस प्लस के कंटेस्टेंट को देंगे 8 लाख की आर्थिक मदद, जानें पूरा मामला