Uttarnari header

हर्षिल घूमने आये पर्यटकों के लिए देवदूत बनी उत्तराखण्ड पुलिस

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड पुलिस लगातर जनहित में कार्यरत है। वह इस बार हर्षिल घूमने आये पर्यटकों के लिए किसी देवदूत से कम नहीं। आपको बता दें उत्तराखण्ड पुलिस के जवान एक बार फिर मुसीबत में फंसे पर्यटक के लिए देवदूत साबित हुए हैं। पहाड़ी पर चढ़ते समय पैर फिसल जाने पर गहरी खाई में गिरे एक पर्यटक को हर्षिल थानाध्यक्ष अजय शाह और उनकी टीम ने जान पर खेलकर बचाया है। 

प्राप्त जानकारी अनुसार साउथ दिल्ली निवासी पर्यटक संजय शेफर्ड सोमवार को हर्षिल में स्थित लामा टॉप पे शाम को 4 बजे चढ़ाई कर रहे थे। करीब चार किलोमीटर तक चढ़ने के बाद अचानक उनका पैर फिसल गया और वह पानी से भरी खाई में गिर गए। किसी तरह उन्होंने सूचना होटल पर दी। होटल प्रबंधन ने मदद के लिए हर्षिल थाना के प्रभारी अजय शाह से संपर्क किया। 

यह भी पढ़ें - रुद्रप्रयाग : खेत में काम कर रही महिला पर गुलदार ने किया हमला, पढ़ें

जहां सूचना मिलते ही एसओ हर्षिल अजय शाह अपनी टीम व स्थानीय निवासी माधव रावत, संदीप रावत के साथ घटना स्थल की ओर रवाना हो गए। संजय से संपर्क कर थानाध्यक्ष हर्षिल अजय शाह ने उनसे लाइव लोकेशन मांगी, इस बीच शाम हो चुकी थी और लामा पहाड़ी पर अंधेरा हो चला था। फिर मौका गवांए बिना थानाध्यक्ष अजय शाह ने अपनी टीम के साथ लामा टॉप पर चढ़ने लगे। पहाड़ की दुर्गम चढ़ाई और जंगली जानवरों के खतरे का सामना करते हुए लाइव लोकेशन की मदद से थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ संजय तक पहुंचे गए और उनको सकुशल पहाड़ी से नीचे लाकर उपचार कराया गया। इसके बाद पुलिस टीम ने संजय को उनके होटल में छोड़ा गया। ऐसे विषम परिस्थितियों में उनकी सहायता करने व उन्हें सकुशल होटल तक छोड़ने पर संजय शेफर्ड ने एसओ अजय शाह व उनकी टीम का हृदय से आभार जताया और उत्तराखण्ड पुलिस के जज़्बे और जुनून की प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : ड्यूटी के दौरान शहीद हुआ जवान, जय हिन्द

Comments