उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में गुलदार का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन गुलदार के हमलों की खबर सुनाई देने को मिल रही है। ताजा मामला नैनीताल जिले के ज्योलीकोट में समीपवर्ती चोपड़ा गांव का हैं। जहाँ शुक्रवार देर शाम को गुलदार ने 2 साल के बच्चे को अपना निवाला बना लिया। इस घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। हालांकि, अभी ग्रामीणों और पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है ।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में पेट्रोल के दाम ने जड़ा शतक, जानिए आज कितना पहुंचा रेट
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम 7 बजे 2 वर्षीय बालक राघव और 4 वर्षीय बालक पियूष घर के आंगन में खेल रहे थे। तभी परिजनों को बच्चों की रोने की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्हें आंगन से गुलदार भागता हुआ नजर आया और साथ ही 2 वर्षीय बालक भी वहां नहीं था। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने भी काफी खोजबीन की पर बच्चे का अभी तक भी कोई पता नहीं चल सका है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड पुलिस भोजनालय में शुरू हो चुकी है पौष्टिक और स्वादिष्ट पहाड़ी व्यंजनों वाली थाली