Uttarnari header

uttarnari

आज का पंचांग और राशिफल - भागवताचार्य आयुर्वेद रत्न, ज्योतिषाचार्य राजेन्द्र प्रसाद बेबनी के साथ

पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी

15-अक्टूबर-2021

वार:--------शुक्रवार

तिथी:-------10दशमी18:02

पक्ष:---------शुक्लपक्ष

माह:----------आश्विन29गते

नक्षत्र:---------श्रवण09:15

योग:-----------शूल24:02

करण:----------गर18:02

चन्द्रमा:---------मकर21:15तक/कुंभ

सुर्योदय:--------06:40

सुर्यास्त:---------18:06

दिशा शूल---------पश्चिम

निवारण उपाय:----जौं का सेवन 

ऋतु :-----------------शरद् ऋतु

गुलीक काल:---07:30से 09:00

राहू काल:-------10:30से12:00

अभीजित-------11:53से12:41

विक्रम सम्वंत  .........2078

शक सम्वंत ............1943

युगाब्द ..................5123

सम्वंत सर नाम:------राक्षस

    ⏲️🌞चोघङिया दिन🌞⏲️

चंचल:-06:40से08:03तक

लाभ:-08:03से09:29तक

अमृत:-09:29से10:55तक

शुभ:-12:21से13:47तक

चंचल:-16:39से18:06तक

    ⏰ 🌗चोघङिया रात

लाभ:-21:18से22:52तक

शुभ:-00:26से02:00तक

अमृत:-02:00से03:34तक

चंचल:-03:34से05:08तक

🏵️ आज के विशेष योग🏵️   

 वर्ष का 186वाँ दिन, भद्रा अंतरात 29:48 से दि. 16 अक्टूबर को सायं 17:39 तक-पृथ्वीलोक-अशुभ-उत्तर, पंचक प्रारंभ 21:15, बौद्धावतार, विजयादशमी (दशहरा), अपराजिता पूजा, बुद्ध जंयती, शमी पूजा, विजय मुहूर्त्त 14:08 से 14:54 , पट्टाभिषेक, माधवाचार्य जयंती, 

        🏡🏩वास्तु टिप्स🏩🏡

अन्य कमरों की तुलना में लिविंग रूम बड़ा होना चाहिए।

     सुविचार

कोई भी काम करे, परमार्थ को विचार कर करे, स्वार्थ न रहे।

   💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿

दांत की सफाई नींबू रस से-

यदि आप नियमित रूप से नींबू पानी पीते हैं तो शरीर के पीएच संतुलन को बनाए रखने में सहायता मिलती है। विटामिन सी से भरपूर नींबू पोटेशियम, कैल्शियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम आदि का एक समृद्ध स्रोत भी हैं। दांत की सफाई के उपाय के लिए आप नींबू के रस में नमक और थोड़ा सा सरसों का तेल मिलाएं और इसका इस्तेमाल करते हुए ब्रश करें। दांतों में चमक लाने का यह बहुत ही पुराना और उपयोगी तरीका है।

      🐑🐂 राशिफ़ल🐊🐬

मेष (Aries): आज आप परिजनों के साथ मिलकर घरेलू मामलों में महत्वपूर्ण विचार विमर्श करेंगे। माता तथा स्त्री वर्ग की तरफ से लाभ होने की संभावना है। अत्यधिक कार्यभार से अस्वस्थ रहेंगे।

वृषभ (Tauras): विदेश में रहनेवाले स्वजन या मित्र का समाचार मिलने से आपका मन प्रसन्नता का अनुभव करेगा। विदेश जाने के इच्छुक लोगों के लिए अनुकूल संयोग खड़े होंगे। लंबी दूरी की यात्रा करने का अवसर आएगा। ऑफिस या व्यावसायिक स्थान पर कार्य भार बढ़ेगा। व्यापार-धंधे में लाभ होने की संभावना है। स्वास्थ्य सामान्य रूप से मध्यम रहेगा।

मिथुन (Gemini): किसी भी प्रकार के अनिष्ट से बचने के लिए आज क्रोध की भावनाओं को नियंत्रण में रखें। ऑपरेशन कराने के लिए आज का दिन अनुकूल नहीं है। खर्च बढ़ जाने से आर्थिक तंगी का अनुभव होगा। कुटुंबीजनों और सहकर्मचारियों के साथ मनमुटाव होगा, जिसके कारण आप मानसिक बेचैनी का अनुभव करेंगे। स्वास्थ्य खराब होगा। ईश्वर की प्रार्थना तथा जाप करने से राहत महसूस होगी।

कर्क (Cancer): मित्रों, परिवार के साथ मनोरंजन के स्थान या पर्यटन पर जाने का अवसर मिलेगा। स्वादिष्ट भोजन और नए वस्त्राभूषण आदि की खरीदारी होगी। वाहन सुख प्राप्त होगा। सार्वजनिक क्षेत्र में मान तथा व्यवसाय के क्षेत्र भागीदारी में लाभ मिलेगा। विपरीत लिंगीय व्यक्तियों के प्रति आकर्षण होगा। प्रेमीजनों को प्रणय में सफलता मिलेगी।

सिंह (Leo):  आज आपके परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण रहेगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ मिलकर आप आनंदपूर्वक समय व्यतीत करेंगे। शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। यश, कीर्ति और आनंद की प्राप्ति होगी।  बीमार व्यक्ति को रोग से मुक्ति मिलेगी। ननिहाल की तरफ से अच्छे समाचार मिलेंगे तथा लाभ होगा। प्रतिस्पर्धियों की पराजय होगी।

कन्या (Virgo): आज आप संतान की समस्या से चिंतित रहेंगे। अपच या पेट दर्द की शिकायत रहेगी। विद्यार्थियों की पढ़ाई में विघ्न आएगा। बौद्धिक चर्चा तथा बातचीत में भाग न लें। प्रणय प्रकरण में सफलता मिलेगी। प्रिय व्यक्ति के साथ मुलाकात होगी। कामुकता अधिक रहेगी। शेयर- सट्टा में सावधानी रखेंगे।

तुला (Libra): अत्यधिक संवेदनशीलता और विचारों के बवंडर से आप मानसिक अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। माता और स्त्री के मामले में आपको चिंता रहेगी। यात्रा के लिए आज का दिन अनुकूल न होने से यात्रा करना टालें। छाती के दर्द से परेशानी होगी।

वृश्चिक (Scorpio): नए कार्य की शुरुआत करेंगे। घर में भाई-बहनों के साथ मेल-मिलाप रहेगा। स्वजनों और मित्रों के साथ मिलन-मुलाकात होगी। लघु प्रवास का योग है। आज आपके कार्य सफल होंगे। भाग्य में लाभदायक परिवर्तन आएंगे। दुश्मनों और प्रतिस्पर्धी अपनी चाल में असफल रहेंगे। आपकी लोकप्रियता में वृद्धि होगी।

धनु (Sagittarius): आपका आज का दिन मध्यम फलदायी साबित होगा, आज आपके मानसिक व्यवहार में दृढ़ता कम होने से कोई भी निर्णय तेजी से नहीं ले सकेंगे। आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें। व्यर्थ धन खर्च और कार्यभार आपके मन को व्यवस्थित रखेंगे।

मकर (Capricorn):गृहस्थ जीवन में आनंद का वातावरण रहेगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। मानसिक स्वस्थता बनी रहेगी। मित्रों और स्नेहीजों के साथ की मुलाकात से खुशी का वातावरण रहेगा। उत्तम भोजन और वस्त्राभूषण मिलेंगे तथा वैवाहिक जीवन में सुख- संतोष का अनुभव होगा।

कुंभ (Aquarius): खर्च की मात्रा अधिक रहेगी। शारीरिक और मानसिक रुप से स्वस्थ्य नहीं रहेगें। स्वजनों के साथ मतभेद खड़े होंगे। किसी का हित करने में स्वंय परेशानी में पड़ जाने की संभावना है। क्रोध पर नियंत्रण रखें।

मीन (Pisces): सामाजिक कार्यों या समारोहों में भाग लेने का अवसर आएगा। मित्रों- स्नेहीजनों के साथ की मुलाकात मन को खुशी देगी। सुंदर स्थान पर पर्यटन का आयोजन होगा। शुभ समाचार मिलेगा। पत्नी और संतानों से लाभ प्राप्त होगा। आकस्मिक धन प्राप्त होने की संभावना है।

कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी

मोबाइल नंबर - 91 78953 06243

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के खाली हो रहे पहाड़ों को फिर से बसाने के लिए होम स्टे योजना 

Comments