उत्तर नारी डेस्क
तीन दिन कहर बरपाने के बाद उत्तराखण्ड में मौसम ने राहत दे दी है। बुधवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम सामान्य रहा। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा। कहीं-कहीं आंशिक बादल छाये रहने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इसके अलावा प्रमुख शहरों का तापमान भी सामान्य के आसपास रहने की संभावना है। हालांकि, मौसम ने अब राहत दे दी है। बुधवार को पूरे दिन देहरादून समेत ज्यादातर इलाकों में मौसम सामान्य रहा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में आफ़त की बारिश ने 52 जिंदगियों को ख़त्म कर दिया
हालांकि, दोपहर बाद कुछ इलाकों में एक बार फिर बादल मंडराने लगे और बूंदाबांदी के आसार बन गए। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, आज प्रदेश के अधिकतर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। कहीं-कहीं हल्की से बेहद हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आ सकती है। फिलहाल अधिकतम तापमान सामान्य से कुछ अधिक बना रह सकता है।
यह भी पढ़ें - उधम सिंह नगर : पत्नी ने पति की बेहरामी से की हत्या, खुद का जीवन भी किया समाप्त