उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड का लोक पर्वइ गास बग्वाल पूरे प्रदेश में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। उत्तराखण्ड की संस्कृति से इगास बग्वाल पर्व धीरे-धीरे लुप्त होने लगा था। जिसको जीवित रखने का बीड़ा उत्तराखण्ड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने उठाया था और पिछले वर्ष उन्होंने उत्तराखण्ड के लोगों से इगास मनाने का आह्वान किया था। जिस पर अब धीरे धीरे इगास से प्रवासियों को जोड़ने की मुहिम रंग ला रही है।
यह भी पढ़ें - जीका वायरस : उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट जारी, बिना डॉक्टरी सलाह के कोई भी दवा न लें
इसी क्रम में अब राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने लोगों को इगास पर्व की बधाई दी है। साथ ही राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने इस इगास पर्व की पूर्व संध्या पर देव प्रयाग संगम पर विश लाइट को आसमान में छोड़ा और उन्होंने प्रदेश की खुशहाली की कामना की। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वो भगवान से प्रार्थना करते हैं कि इस इगास पर्व से समृद्धि आए, उत्तराखण्ड विकास के पथ पर आगे बढ़े, उत्तराखण्ड खुशहाल हो, उत्तराखण्ड में जितनी समस्याएं हैं उनका निवारण हो और विश लाइट को आसमान में छोड़ा।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल क्षेत्र में इगास बग्वाल की महत्वता को जानें...
बता दें राज्यसभा सांसद बलूनी ने वर्ष 2018 में उत्तराखण्ड वासियों व प्रवासियों से ईगास पर्व अपने पैतृक गांव में मनाए जाने की अपील की थी। तब से अब तक वो इस मुहिम को आगे बढ़ाने में निरंतर प्रयासरत हैं और अब यह मुहिम रंग ला रही है लोग धीरे धीरे इगास बग्वाल पर्व पर घर की ओर लौट रहे हैं। राज्यसभा सांसद बलूनी के इस प्रयास से उत्तराखण्ड के नामी फिल्मकार उर्वशी रौतेला, हिमानी शिवपुरी, प्रसून जोशी, हेमंत पांडे ने भी सोशल मीडिया पर अपने वीडियो डालकर इगास को अपने गांव में मनाने की अपील कर इस पहल को आगे बढ़ा रहे हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : देवभूमि की बेटियों ने राजस्थान में बढ़ाया मान, जीता स्वर्ण पदक
जुबिन नौटियाल ने इगास की दी बधाई
तो वहीं बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने भी लोकपर्व इगास बग्वाल की बधाई दी है और गढ़वाली में इगास बग्वाल पर एक गीत गाया है। जिसमें उन्होंने लोगों से गांव आकर इगास मनाने की अपील की है। जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा हैं ,राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने भी जुबिन नौटियाल का यह वीडियो शेयर किया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में दीपावली के ग्यारहवें दिन बाद ही क्यों मनाई जाती है इगास बग्वाल, जानिए इसके पीछे का कारण