उत्तर नारी डेस्क
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल रोड स्थित शहीद सैनिक स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री धामी ने मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में वृहद रोजगार मेले का शुभारम्भ किया व मण्डल स्तरीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कई घोषणाएं भी की। उन्होंने राज्य खाद्य योजना के अन्तर्गत आवंटित होने वाले खाद्यान पर प्रदेश के राशन विक्रेताओं का लाभांश ₹18 से बढाकर ₹50 प्रति कुन्तल करने की घोषणा की।
यह भी पढ़ें - सावधान रहें, ATM कार्ड बदलकर बुजुर्गों के साथ ठगी, कई वारदातों को दिया अंजाम
तो वहीं निगम कर्मचारियों का महंगाई भत्ता उनके बोर्ड के अनुमोदन के उपरान्त 17 से 28 प्रतिशत करने, हल्द्वानी में आईटी अकादमी प्रारम्भ करने, मिनी स्टेडियम हल्द्वानी मे दर्शक दीर्घा में टीन शेड लगवाने व बलूटी गांव सड़क मार्ग स्व. पं नारायण दत्त तिवारी के नाम रखने की घोषणा की गई।
साथ ही कहा कि हल्द्वानी के उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय में प्रदेश की आइटी एकेडमी खोली जाएगी। इससे राज्य में तकनीकी विकास को मदद मिलेगी और राज्य में शिक्षक व विद्यार्थियों की आधुनिक शिक्षा को मजबूत करने के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
यह भी पढ़ें - सोने की माला चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने 4 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार


