उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा जनपद के समस्त पुलिस कार्मिकों को मानवता वादी भरे कार्यो को करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसके क्रम में दिनांक 04.11.2021 को प्रियाशु सिंह एवं अमन सिंह निवासी कोटद्वार ने कोतवाली कोटद्वार में आकर ड्यूटी पर नियुक्त आरक्षी 16 ना0पु0 पूरन सिंह बिष्ट को एक पर्स दिया उनके द्वारा बताया गया कि यह पर्स हमे रोड़ पर पड़ा मिला। पुलिस कर्मी द्वारा उक्त व्यक्तियों के सामने पर्स खोला तो उसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड़, बीएसएफ का आईडी कार्ड एवं रू0 5,700/- थे।
यह भी पढ़ें - अब लोक कला के अलावा हिमालयी जानकारी से भी रूबरू होंगे पर्यटक, जानें कैसे
आई कार्ड में नाम-पता श्री आनन्द सिंह रावत निवासी नीबूचौड़, कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल था। जिस पर पुलिस कर्मियों द्वारा उनके घर जाकर उन्हे सूचना दि कि आपका पर्स कोतवाली कोटद्वार में है। जिसके उपरान्त पुलिसकर्मी द्वारा कोतवाली कोटद्वार परिसर में उक्त पर्स को आनन्द सिंह के सुपुर्द किया गया। जिस पर आनन्द सिंह द्वारा उक्त व्यक्तियों एवं पुलिस कर्मियों की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया गया।
यह भी पढ़ें - मिस्टर एंड मिस कोटद्वार के प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाने पहुंची उर्वशी रौतेला