उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र से एक गजब का मामला सामने आया है। जहां एक सरकारी स्कूल में कार्यरत प्रधानाध्यापक की दो-दो पत्नियां होने का मामला प्रकाश में आया है। जिससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा है। बताया जा रहा है कि आरोपी प्रधानाध्यापक ने अपनी पहली पत्नी को अंधेरे में रखकर दूसरी शादी रचा ली है। आरोपी को पहली बीवी से दो बच्चे और दूसरी बीवी से चार बच्चे हैं। इस मामले में प्रधानाध्यापक को तीन साल के लिए सलाखों के पीछे जाना पड़ा है।
आपको बता दें कि मामला कोटद्वार के झंडीचौड़ पश्चिमी निवासी शिक्षक शिव प्रकाश का है, जिसने अपनी पहली बीवी के रहते हुए दूसरी शादी कर ली। आरोपी शिक्षक शिव प्रकाश को पहली पत्नी विल्ला देवी से 2 बच्चे जबकि दूसरी पत्नी से 4 बच्चे हैं। जैसे ही इसकी भनक विमला देवी को लगी उसने अपने पति शिवप्रकाश के ख़िलाफ़ न्यायालय में वाद दाखिल किया। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पति ने सरकारी नौकरी पर रहते हुए उन्हें अंधेरे में रखा और दूसरी शादी की है। वहीं, न्यायालय ने शिव प्रकाश को धारा 494 में दोषी पाकर उसे 3 साल की कैद और 2000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं शिव प्रकाश ने बताया कि उसकी दूसरी शादी गणतंत्र दिवस के दिन हुई थी। लेकिन स्कूल की उपस्थिति पंजिका में शिव प्रकाश की उपस्थिति दिखाई गई। जिससे साफ है कि स्कूल के रजिस्टर में बड़ा हेर फेर किया गया। ऐसे में आरोपी द्वारा अपनी पत्नी को गुमराह किया गया और अंधेरे में रखकर दूसरी शादी की गई।
यह भी पढ़ें - पहाड़ में भालू ने किया महिला पर जानलेवा हमला, सावधान रहें