उत्तर नारी डेस्क
कण्व नगरी कोटद्वार गढ़वाल का द्वार होने के साथ ही उत्तराखण्ड का महत्वपूर्ण शहर भी है, लेकिन विकास के कई मामलों में यह आज भी पिछड़ा हुआ है। कोटद्वार क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं में कमी होने के कारण क्षेत्रीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता और उत्तराखण्ड क्रांति दल डेमोक्रेटिक पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता रोहित डंडरियाल समय समय पर अपनी आवाज़ उठाते रहे है। अभी हाल ही में उन्होंने रात्रि बस सेवा की मांग की है। जिसके लिए उन्होंने उत्तराखण्ड परिवहन निगम को एक ज्ञापन भी सौंपा है, जिसमें मांग रखी गई है कि नैनीताल, दिल्ली, चंडीगढ़ और जयपुर जैसे मुख्य शहरों के लिए रात्रि बस सेवा शुरू की जाए।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : UKDD के रोहित डंडरियाल की नैनीताल, दिल्ली, चंडीगढ़ और जयपुर रात्रि बस सेवा के लिए मांग
वहीं, अब कोटद्वार नगर क्षेत्र में टैक्सी स्टैंड एवं पार्किंग क्षेत्र बनाए जाने के लिए भी स्थान चयनित किए जाने के संबंध में नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने बताया है कि कोटद्वार नगर से सम्पूर्ण गढ़वाल मंडल के लिए टैक्सी का आवागमन होता है एवं यह गढ़वाल का केंद्र भी है जिसके कारण यहां प्रतिदिन सैकड़ों टैक्सियां राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में जाने के लिए नम्बर से लगती हैं। किंतु विडंबना यह है कि इतनी अधिक संख्या में टैक्सियों के प्रस्थान बिंदु होने के बावजूद भी नगर में एक व्यवस्थित टैक्सी स्टैंड अभी तक नहीं बन पाया है जिसके कारण टैक्सी चालकों, यात्रियों एवं शहर के अन्य निवासियों को भी ट्रैफिक जाम एवं कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही कोटद्वार नगर में पार्किंग स्पेस की सुविधा भी न होने के कारण यात्रियों को बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार पुलिस ने 465 ग्राम अवैध चरस के साथ 1 नशा तस्कर को किया गिरफ्तार
वर्तमान में नगर के लालबत्ती चौक में टैक्सियों का अस्थिर स्टैंड बनाया गया है लेकिन उसके कारण भीषण जाम एवं अन्य कई असुविधाएं आ रही हैं जबकि उक्त टैक्सी स्टैंड को कौड़िया चेकपोस्ट के पास स्थित खाली मैदान में स्थानांतरित किया जा सकता है। साथ ही वहां जगह की बहुतायत होने के कारण रोड़वेज बस पार्किंग को भी शिफ्ट किया जा सकता है जिससे नगर में बस एवं टैक्सियों हेतु अनुचित व्यवस्था के कारण अव्यवस्था नहीं बन पाएगी एवं लालबत्ती चौक पर उक्त टैक्सी स्टैंड की जगह सार्वजनिक पार्किंग बना दी जाए। जिससे नगरवासियों को काफ़ी राहत मिलेगी। वहीं, उन्होंने नगर आयुक्त से आग्रह किया है की उक्त समस्या को गम्भीरता से संज्ञान में लेते हुए इसके समाधान हेतु शीघ्र ही उचित कदम उठाए जाएं एवं नगरवासियों के हित में निर्णय लिया जाए।
यह भी पढ़ें - 10वीं व 12वीं पास के लिए भारतीय पशुपालन निगम में निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन