उत्तर नारी डेस्क
जिला पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर विधानसभा के क्षेत्र तालघाटी से एक दिल दहलाने वाली ख़बर सामने आई है। जहां एक तथाकथित बाबा ने पूरे गांव वासियों को खौफ के मंजर में रहने को मजबूर कर रखा है। यह बाबा कई बार स्थानीय लोगों पर चिमटे से भी वार कर चुका है। इसके साथ ही यह नर-भक्षी बाबा मृत शरीर को खाने की सनक दिखा रहा है। जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। बच्चे बाबा के डर से घर से निकल नहीं पा रहे हैं। लोगों को भी इस क्षेत्र में आने जाने से डर लग रहा है।
बताया जा रहा है कि यह तथाकथित बाबा खुद को महाकाल का बड़ा भक्त बताता है। तालघाटी में बने इस तालेश्वर महादेव के मंदिर में वह पिछले तीन साल से झोपड़ी बनाकर निवास कर रहा था और हाल ही में महादेव मंदिर के पास ही उसने एक अन्य मंदिर बनाकर वहां रहना शुरू कर दिया था। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बाबा के निवास पर मंदिर के श्रद्धालु कम और नशा करने वाले अधिक लोग आते थे जिसका कई बार सभी ने मिलकर विरोध किया था। परन्तु तथाकथित बाबा द्वारा क्षेत्र के लोगों के साथ कई बार अभद्रता का व्यवहार किया गया और लोगों को डराने की कोशिश की गयी। जिस पर स्थानीय लोगों ने उस तथाकथित बाबा की शिकायत स्थानीय राजस्व विभाग में कर दी।
इस संबंध में क्षेत्रीय राजस्व पटवारी वैभव कुमार ने बताया कि तथाकथित बाबा पर स्थानीय निवासियों के शिकायत के आधार पर राजस्व पुलिस दण्ड अधिनियम के तहत गाली गलौज और शांति भंग करने के आरोप में धारा 107/16 के तहत दर्ज की गयी, जैसे ही तथा कथित बाबा यदि मौके पर मिल जाते हैं तो धारा 51 के तहत एसडीएम के सामने प्रस्तुत कर दिया जायेगा। तो वहीं, बताया जा रहा है कि अभी बाबा अपनी कुटिया से फरार चल रहा है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : अपनी बहू को टिकट देने पर बोले हरक- "हर माँ-बाप चाहता है उसके बच्चे तरक्की करें"
तथाकथित बाबा पंचायती राज विभाग में ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर था कार्यरत
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह तथाकथित बाबा पूर्व में यमकेश्वर क्षेत्र में पंचायती राज विभाग में ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर कार्यरत था। लेकिन बाद में वह सरकारी नौकरी से त्याग पत्र देकर वह बाबा का रूप धारण कर तालघाटी में बने तालेश्वर महादेव के मंदिर में पिछले तीन साल से रह रहा था और क्षेत्र के लोगों के साथ कई बार अभद्रता का व्यवहार करता आ रहा था। साथ ही वह लोगों को मृत शरीर को खाने की सनक दिखा कर डरा रहा था। जिस पर उन्होंने स्थानीय राजस्व विभाग में शिकायत कर जल्द से लल्द उक्त तथाकथित बाबा पर नियमानुसार शासन प्रशासन से कार्यवाही करने की मांग की है।