Uttarnari header

पौड़ी गढ़वाल : पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर इस वर्ष अब तक की गयी कार्यवाही

उत्तर नारी डेस्क

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी गढ़वाल, कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा नशामुक्त "जनपद पौड़ी गढ़वाल" अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया था। 

जिसके क्रम में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुये माह जनवरी-2021 से अब तक आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 117 अभियोग, 123 व्यक्तियों, के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर 2710.5 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब व 236 बोतल अबैध बीयर (अनुमानित कीमत 12,19,725/- (बारह लाख उन्नीस हजार सात सौ पच्चीस रूपये) बरामद हुई, तथा NDPS Act के अन्तर्गत *59 व्यक्तियों के विरुद्ध 56 अभियोग पंजीकृत कर 330 किलो 474 ग्राम अवैध गांजा व 3498.37 ग्राम चरस एवं 160.12 ग्राम स्मैक बरामद हुयी। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार के अंकित का राष्ट्रीय स्तर पर तीरंदाजी में हुआ चयन 

पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु नशे के कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। जनपद पुलिस द्वारा नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु माह जनवरी-2021 से अब तक कुल 244 स्थानों (थानों/स्कूल/कॉलेजो) में जागरुकता कार्यक्रम चलाकर 18,806 व्यक्तियों  को जागरूक किया गया। जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है, ताकि नशे की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगया जा सके।

निवेदनः-

आप सभी से निवेदन है कि यदि आपको नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना मिलती है या कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता है या कोई किसी सार्वजनिक स्थानों पर नशा कर रहा है तो उसकी सूचना तत्काल नजदीकी थाने में दे ताकि हम नशे पर रोक लागाकर एक नशामुक्त समाज बना सकें।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : 10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए निकली सरकारी नौकरी, इतनी मिलेगी सैलरी, देखें डिटेल्स

Comments